बिजनौर : युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 27 वर्षीय नासिर रात को दोस्तों के साथ घर से निकला था, खाली पड़े प्लाट में मिला शव
मृतक के साले मोहम्मद इरशाद ने बताया कि नासिर रात करीब 10 बजे अपने गांव के दोस्त आदिल और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर से निकला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शंका के आधार पर आदिल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Updated: Aug 5, 2024, 21:19 IST
अमरोहा जिले के गांव बिलाना निवासी एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक का शव धनौरा रोड स्थित एक कॉलोनी के खाली प्लॉट में मिला। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। READ ALSO:-मेरठ : ट्रिपल मर्डर केस में 16 साल बाद इंसाफ, 10 हत्यारों को उम्रकैद की सजा...शीबा को भी सजा, मेरठ में 16 साल पहले गोली मारी, आंखें फोड़ी; तलवार से काटा था
27 वर्षीय नासिर की हत्या अमरोहा जिले के नौगांव थाना अंतर्गत गांव बिलाना निवासी 27 वर्षीय नासिर रविवार रात 10 बजे गांव के दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह सोमवार सुबह तक घर नहीं पहुंचा। परिजन उसके दोस्त नदीम के साथ उसकी तलाश में चांदपुर पहुंचे। जब वे धनौरा रोड पर नासिर की तलाश कर रहे थे तो कॉलोनी के लोगों ने खाली प्लॉट में युवक का शव देखा और शोर मचा कर लोगों को बुलाया।
पेट और गर्दन पर चाकू के निशान शोर सुनकर नासिर के परिजन मौके की ओर दौड़े। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान नासिर के रूप में की और पुलिस को सूचना दी। नासिर के पेट और गर्दन पर कई जगह चाकू से वार के निशान मिले हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश बैसला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अमरोहा जिले के गांव बिलाना निवासी एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक का शव धनौरा रोड स्थित एक कॉलोनी में खाली प्लॉट में मिला। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
अमरोहा जिले के नौगांव थाना अंतर्गत गांव बिलाना निवासी 27 वर्षीय नासिर रविवार रात 10 बजे अपने गांव के दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह सोमवार सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा। परिजन नासिर की तलाश में उसके दोस्त नदीम के साथ चांदपुर पहुंचे थे। जब वे धनौरा रोड पर नासिर की तलाश कर रहे थे, तभी कॉलोनी के लोगों ने खाली प्लाट में युवक का शव देखा और शोर मचा दिया।
शोर सुनकर नासिर के परिजन मौके की ओर दौड़े। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान नासिर के रूप में की और पुलिस को सूचना दी। नासिर के पेट और गर्दन पर कई जगह चाकू से वार के निशान हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश बैसला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के साले मोहम्मद इरशाद ने बताया कि नासिर रात करीब 10 बजे अपने गांव के दोस्त आदिल और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर से निकला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के शक के आधार पर आदिल को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है।