UP : बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की फेक फ़ोन कॉल सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो सामने आया

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली मालती वर्मा को 8 मिनट में 10 WhatsApp कॉल आए। हर बार उन्हें धमकी मिली कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है। Google Pay पर 1 लाख भेजें।  बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की बात सुनकर मां हार्ट अटैक से मौत हो गई।
 
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कुछ लोग तो आत्महत्या करने पर भी उतारू हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां एक महिला को फोन आया कि उसकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है। मां यह बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुछ देर बाद उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।READ ALSO:-UP : बाइक पर हेलमेट नहीं लगाया और कार में सीट बेल्ट नहीं पहना तो नहीं मिलेगी ऑफिस में एंट्री, UP सरकार का नया आदेश

 

साइबर अपराधियों ने महिला को फोन कर कहा कि उसकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है। अपराधियों ने धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे और पुलिस केस हो जाएगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा। इससे न सिर्फ उसे परेशानी होगी बल्कि उसकी काफी बदनामी भी होगी। यह सुनकर मां को गहरा सदमा लगा। घर में लगे सीसीटीवी में महिला की तबीयत खराब होने पर लोग भागते नजर आ रहे हैं।

 


दावा- हार्ट अटैक से महिला की मौत 
वीडियो में दिख रहा है कि महिला की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद कई लोग उसके घर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले जाते नजर आ रहे हैं। घर के अन्य सदस्य भी महिला के घर पहुंचे और उसे संभालने की कोशिश की। बताया गया कि महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। 

 

बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका थी और वह पढ़ाती थी। मृतक मालती शर्मा के बेटे दिव्यांशु ने बताया कि कॉल सुनकर मां परेशान हो गई थी, मैंने पूछा तो उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया। बस इतना कहा कि उसे किसी को पैसे भेजने हैं। बार-बार पूछने पर मां ने बताया कि बहन को पुलिस ने पकड़ लिया है, वह घबराई हुई थी और उसकी सांस फूल रही थी। दिव्यांशु ने बताया कि जब मैंने कॉल नंबर देखा तो पता चला कि एक भारत और एक पाकिस्तान का है। इससे मुझे शक हुआ और मैंने बहन से बात की और मां को समझाया कि कुछ नहीं हुआ है। 

 

इस घटना के बाद अचानक मालती शर्मा की हालत बिगड़ने लगी, उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे दिव्यांशु ने बताया कि फर्जी कॉल के कारण उनकी मां को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। दिव्यांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आगरा पुलिस के मुताबिक, साइबर थाना और जगदीशपुरा थाने को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।