UP : कोर्ट ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, BJP सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री को बड़बोलापन पड़ा महंगा

 विवादित बयान के चलते अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आगरा कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है।
 
किसान आंदोलन के दौरान अपने बयान को लेकर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार कानूनी पचड़े में फंसती जा रही हैं। हाल ही में आगरा की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। मंगलवार को हुई सुनवाई में वादी और उनके वकील ने कोर्ट से कंगना को नोटिस भेजने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।  READ ALSO:-UP : कार से आए बदमाशों ने ढाबे पर चाय पी रहे बुजुर्ग का दिनदहाड़े किया अपहरण, कार में डाला और भाग गए; देखें किडनेपिंग का LIVE VIDEO

 

दरअसल वादी और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेजी थी। इसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि कंगना ने 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू में एमएसपी समेत किसानों की मांगों पर टिप्पणी करते हुए आंदोलनकारी किसानों को लेकर विवादित बातें कही थीं।  कंगना ने महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत का मजाक उड़ाया था।  

 

वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह ने बताया कि कोर्ट में हुई सुनवाई में गवाहों के बयान दर्ज किए गए और कोर्ट से कंगना को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। अगर कंगना अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो कोर्ट मामले की सुनवाई आगे बढ़ाएगा। 

आपको बता दें कि 25 सितंबर को कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने बयान पर खेद जताया था और कहा था कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो उन्हें इसका खेद है और उन्होंने कहा था कि वह अपने शब्द वापस लेंगी।