UP : बीच सड़क पर हुए झगड़े में इंस्पेक्टर ने खींचे बाल, रॉड से पीटा...इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश-Video

कानपुर में एक सब इंस्पेक्टर ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर बीच सड़क पर दो युवकों के बाल खींचते और उन्हें रॉड से पीटते नजर आ रहे हैं। 
 | 
KANPUR
कानपुर पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. कभी वह दुकानों में घुसकर व्यवसायियों को धमकाता और थप्पड़ मारता तो कभी सड़क पर चलते लोगों पर लाठियां बरसाता। इस बार भी कानपुर शहर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर दो युवकों की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों को बाल खींचकर पीटा गया। दोनों रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन इंस्पेक्टर को रहम नहीं आया। इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। READ ALSO:-मेरठ: निर्माणाधीन रैपिड रेल स्टेशन में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।

 

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच इंस्पेक्टर वहां पहुंच गये और युवक को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में युवक को पीटते दिख रहे इंस्पेक्टर की पहचान नवाबगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। 

 


आरोपी इंस्पेक्टर नवाबगंज चौकी का प्रभारी है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सब्जी की दुकान पर दो युवक आपस में झगड़ रहे थे, तभी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह मौके पर आए और दोनों को रॉड से पीटना शुरू कर दिया। जब युवक ने नवाबगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह से उनकी गलती के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ बताने के बजाय अपने बाल खींचकर दोनों से पूछा, क्या तुम मुझसे सवाल करोगे?

 KINATIC

डीसीपी (DCP) ने दिए जांच के आदेश
पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार को सौंप दी। डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो में एक इंस्पेक्टर दो युवकों को पीटते हुए नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर नवाबगंज चौकी पर तैनात हैं। उन्होंने युवक को इस तरह से क्यों पीटा? फिलहाल जांच चल रही है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।