मेरठ: निर्माणाधीन रैपिड रेल स्टेशन में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।
मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित दुल्हैड़ा चुंगी के सामने निर्माणाधीन रैपिड स्टेशन में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। पल्लवपुरम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात रोक दिया।
Feb 28, 2024, 16:30 IST
|
मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित रैपिड रेल निर्माण स्टेशन में वेल्डिंग मशीन से अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद निर्माणाधीन स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई, स्टेशन में निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री और मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई दौड़कर मामले की जानकारी रैपिड रेलवे को दी गई। रेलवे निर्माण अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। READ ALSO:-केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिया निर्देश, कक्षा 1 में दाखिले के लिए ये होनी चाहिए उम्र....
#WATCH | Meerut: A fire broke out in an under-construction RRTS station under Pallavpuram Police Station limits. Fire engines are present on the spot. pic.twitter.com/wRdp2NcnID
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2024
पल्लवपुरम में दुल्हेड़ा चौकी के पास रैपिड रेल स्टेशन पर वेल्डिंग मशीन से अचानक भीषण आग लग गई। सूचना के बाद भी देर तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात रोक दिया, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
बुधवार को निर्माणाधीन रैपिड स्टेशन पर मजदूर सरिया बांध रहे थे। लोहे का सरिया बांधते समय अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के बाद कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर नीचे आए और अन्य कर्मचारियों को जानकारी दी। एकत्र हुए कर्मचारियों ने हाइड्रा मंगवाया और खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रैफिक रोक दिया, जिससे जाम लग गया। कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बताया गया कि जिस जगह पर आग लगी उसे पियर कैप कहा जाता है। पियर कैप के में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली और आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।