उत्तर प्रदेश के इस शहर के हाईवे पर लगा कटे-फटे नोटों का ढेर, रुपये कतर-कतर कर फेंके गए-देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सड़क के किनारे ग्रामीणों को लाखों रुपये के नोटों के टुकड़े मिले हैं। नोटों के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल प्रशासन नोटों के टुकड़ों की जांच में जुटा हुआ है।
 | 
KANPUR
कानपुर में लाखों रुपये के नोटों के टुकड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। हाईवे पर मिले नोटों के टुकड़ों से पूरे इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि नोटों के टुकड़े इतने छोटे हैं कि यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये असली हैं या नकली। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। READ ALSO:-मेरठ : सड़क पर कावड़ियों ने कार में जमकर की तोड़फोड़....कांवड़ खंड़ित होने से गुस्साए कावड़िये, 3 लोगों ने भागकर बचाई जान, एक पकड़ा गया

 

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर अरौल थाना क्षेत्र के मेदुआ गांव के पास सर्विस रोड पर ग्रामीणों ने नोटों के टुकड़े देखे। सड़क के किनारे इन टुकड़ों का ढेर लगा हुआ था। ग्रामीणों ने जब इसे करीब से देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अन्य विभागों के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 

 


फिलहाल उपजिलाधिकारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और नोटों की जांच की जा रही है। वहीं आरबीआई और आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने नोटों की कतरन को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों को भ्रष्टाचार की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि कतरनों में 2000 के नोट को छोड़कर सभी नोटों की कतरनें शामिल हैं, यानी 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों की कतरनें। 

 KINATIC

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है, वहीं हाईवे और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरबीआई और आयकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नोटों की कतरनों को सुरक्षित बोरे में भरकर कब्जे में ले लिया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।