UP : कार में बोनट के अंदर आराम फरमा रहा था विशालकाय अजगर, देखते ही चालक के उड़े होश, एक घंटे चलता रहा रेस्क्यू, देखें Video
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को एक कार के अंदर 7 फीट लंबा अजगर मिला। अजगर कार के बोनट के अंदर छिपा हुआ था। जैसे ही चालक ने बोनट खोला तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि इंजन में अजगर बैठा है। आनन-फानन में अजगर को रेस्क्यू करने के लिए वन्यजीव प्रेमी अंकित टार्जन को बुलाया गया। इसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
Sep 15, 2024, 17:07 IST
|
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में एक स्कॉर्पियो कार के चालक ने अपनी धुंआ निकलती कार को चेक करने के लिए जब कार का बोनट खोला तो वह दंग रह गया। अजगर को देखते ही उसके होश उड़ गए। कार के बोनट के अंदर आठ फुट लंबा अजगर ने कब्जा कर रखा था। Read also:-आगरा : ताजमहल में पेशाब की घटना पर बवाल! पवित्र करने, गाय का गोबर-गंगा जल लेकर पहुंचा शख्स, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
आनन-फानन में अजगर को रेस्क्यू करने के लिए वन्यजीव प्रेमी अंकित टार्जन को बुलाया गया। इसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया। लेकिन सवाल यह है कि जंगल और नदियों के दलदली इलाकों में रहने वाला अजगर पॉश इलाके में स्कॉर्पियो के अंदर कैसे पहुंचा?
@khabreelal_news UP के प्रयागराज में शनिवार को स्कार्पियो में 7 फीट लंबा अजगर मिला। अजगर बोनट के अंदर छिपा था। चालक ने जैसे ही बोनट खोला तो उसके होश उड़ गए। फिर जल्दी से अजगर को रेस्क्यू करने के लिए वन्यजीव प्रेमी अंकित टार्जन को बुलाया गया। रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। pic.twitter.com/gIwlSNKDZ3
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) September 15, 2024
प्रयागराज शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में उस समय भीड़ जमा हो गई, जब स्कॉर्पियो कार का ड्राइवर अपनी कार के बाहर सड़क किनारे बदहवाश होकर गिरा। वहां मौजूद लोग उसकी तरफ जाने लगे। कार के पास पहुंचे लोगों ने कार का बोनट खोला। अब अजगर बोनट के अंदर कुंडली मारे बैठा था अगर अजगर कार से बाहर आ जाता तो सबके लिए खतरा बन जाता।
एक घंटे तक चला रेस्क्यू
कार में मिले अजगर को एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद कार के बोनट से अजगर को बाहर निकाला गया। अजगर भारतीय अजगर प्रजाति का था। दरअसल प्रयागराज जिला इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिसके चलते आसपास के जंगलों और नदियों के दलदली इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
कार में मिले अजगर को एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद कार के बोनट से अजगर को बाहर निकाला गया। अजगर भारतीय अजगर प्रजाति का था। दरअसल प्रयागराज जिला इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिसके चलते आसपास के जंगलों और नदियों के दलदली इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
इस वजह से यहां अपना घर बनाने वाले जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुसने लगे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अजगर भी इन्हीं इलाकों से होकर रिहायशी इलाके में घुसा। जंगली जानवर प्रे को रेस्क्यू करने पहुंचे अंकित टार्जन के बाद अजगर को पकड़कर प्रयाग के शंकरगढ़ इलाके के जंगलों में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने सही घर में रह सके।