आगरा : ताजमहल में पेशाब की घटना पर बवाल! पवित्र करने, गाय का गोबर-गंगा जल लेकर पहुंचा शख्स, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
ताजमहल में पर्यटकों के पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक हिंदू संगठन का कार्यकर्ता ताजमहल को शुद्ध करने के लिए गोबर और गंगाजल लेकर उसके पास पहुंच गया और अंदर प्रवेश करने की जिद करने लगा।
Updated: Sep 15, 2024, 15:25 IST
|
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के गार्डन एरिया में पेशाब करने का मामला गरमा गया है। रविवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गोबर और गंगाजल लेकर ताजमहल के गेट पर पहुंच गए। इससे पहले सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस स्थान को गंगाजल से धोकर शुद्ध करना होगा, क्योंकि ताजमहल परिसर में तेजो महालय शिव मंदिर है, उसे अपवित्र नहीं किया जा सकता।READ ALSO:-मुख्यमंत्री पद से 2 दिन बाद दूंगा इस्तीफा; कहा-जनता के बीच जाऊंगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पर्यटक ताजमहल के गार्डन एरिया में खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जांच के आदेश दिए थे। साथ ही ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर भी सवाल उठे थे। रविवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग गंगाजल और गोबर लेकर ताजमहल पहुंच गए। हिंदू संगठन के सदस्य धरने पर बैठ गए
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पर्यटक ताजमहल के गार्डन एरिया में खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जांच के आदेश दिए थे। साथ ही ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर भी सवाल उठे थे। रविवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग गंगाजल और गोबर लेकर ताजमहल पहुंच गए। हिंदू संगठन के सदस्य धरने पर बैठ गए
Agra, UP: A Hindu activist attempted to purify the Taj Mahal with cow dung and Ganga water, claiming the monument is a Hindu temple. However, he was stopped by security pic.twitter.com/sHMCr3AIwm
— IANS (@ians_india) September 15, 2024
क्या हम अंदर जाएंगे या हमें जेल भेजा जाएगा?
हिंदू संगठन के नेता गोबर और गंगाजल लेकर डटे रहे। उनका कहना था कि उन्हें ताजमहल के अंदर जाकर उसे शुद्ध करने की इजाजत दी जाए। अगर ऐसा नहीं करने दिया गया तो उन सभी को जेल भेज दिया जाए। एक हिंदू कार्यकर्ता ने कहा कि यह सनातन का केंद्र है, यहां भगवान की पूजा होती थी और यह शिव मंदिर है।
बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों को देखकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि ताजमहल शिव मंदिर है। यहां शौचालय बना है, उस स्थान को गंगाजल से धोकर और गोबर से लीपकर शुद्ध किया जाएगा। पुलिस ने पश्चिमी गेट पर बैरियर लगाकर सभी को रोक दिया। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और ओम नमः शिवाय का जाप करने लगे। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक ने कहा कि ताजमहल हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। यह तेजो महालय शिव मंदिर है।
दूषित मानसिकता वाले लोगों ने भावनाएं आहत कीं
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ दूषित मानसिकता वाले लोगों ने ताजमहल परिसर में पेशाब किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू संगठन का कहना है कि ताजमहल के गार्डन एरिया में कोई कैसे पेशाब कर सकता है। वहां पर्याप्त संख्या में एएसआई सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बाद भी इस तरह की घटना से हम आहत हुए हैं।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ दूषित मानसिकता वाले लोगों ने ताजमहल परिसर में पेशाब किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू संगठन का कहना है कि ताजमहल के गार्डन एरिया में कोई कैसे पेशाब कर सकता है। वहां पर्याप्त संख्या में एएसआई सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बाद भी इस तरह की घटना से हम आहत हुए हैं।