PCS-Pre, RO-ARO परीक्षा तिथि विवाद: हजारों छात्र 36 घंटे से UPPSC दफ्तर पर बैठे, थाली और ड्रम बजाकर कर रहे नारेबाजी

UPPSC PCS Pre-RO/ARO परीक्षा तिथि को लेकर हजारों छात्र 36 घंटे से यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर जमे हुए हैं। छात्रों का प्रदर्शन रात में भी जारी रहा। छात्रों ने प्लास्टिक की बोतलें फोड़ीं और नारेबाजी की। छात्र आयोग कार्यालय के बाहर पूरी रात सड़क पर धरना देते रहे। इस बीच मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, इस मामले को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग ने स्थिति स्पष्ट की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मुद्दे पर ट्विटर पर ट्वीट किया है।
 | 
PRAYAGRAJ
UPPSC PCS Pre-RO/ARO की परीक्षा एक दिन में निरस्त करने और सामान्य करने की मांग को लेकर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र जुटने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी रणनीति बदल दी है। आयोग के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात है। छात्रों के राष्ट्रगान गाने के बाद धरने का दूसरा दिन शुरू हुआ। READ ALSO:-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार का यह नियम उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को मिलेगी ताकत....

 

सुबह एक बार फिर जिलाधिकारी और कमिश्नर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर के जरिए छात्रों से बात की। उन्होंने छात्रों से कहा- हम आपको बातचीत के लिए मंच दे रहे हैं। आप अपने प्रतिनिधिमंडल के जरिए आयोग के अधिकारियों के सामने अपनी बात रख सकते हैं। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से बार-बार धरना खत्म करने की अपील की। ​​

 


बता दें कि एक दिन पहले ही आयोग ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था- इस संबंध में कमेटी गठित है, लेकिन छात्र नहीं माने। कहा- अब आयोग को फैसला लेना है। एक दिन की परीक्षा बहाल होने पर ही वे यहां से हटेंगे। आयोग के सामने चुनौती यह है कि अगर वह एक दिन की परीक्षा कराने का फैसला करता है तो पीसीएस और आरओ-एआरओ दोनों परीक्षाएं स्थगित होनी तय हैं और अगर वह दो दिन की परीक्षा पर अड़ा रहता है तो उसे छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

 


आयोग पर छात्रों के आरोप
एक दिन में परीक्षा रद्द करने और सामान्यीकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- परीक्षा कराने में अपनी असमर्थता छिपाने के लिए आयोग दो दिन की परीक्षा और सामान्यीकरण के नाम पर अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे में डेढ़ साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों को ओवरएज किए बिना यह आयोग चैन से नहीं बैठेगा।

 uppsc-pcs-ro-aro-exam-date-2024-preliminary-prelims-examination-controversy 36 hours students protest outside prayagraj office commission responded

नौकरी की तैयारी कर रहे दुर्गा यादव ने कहा कि एक बार परीक्षा की तिथि तय हो जाने के बाद छात्र तैयारी में जुट जाते हैं, फिर बार-बार स्थगित होने से लय टूट जाती है। जिससे असफलता हाथ लगती है।

 

हिमालय सिंह का कहना है कि आयोग परीक्षा से नहीं बल्कि अभ्यर्थियों के करियर से खिलवाड़ कर रहा है। कभी पेपर लीक हो जाता है तो कभी कॉपी बदल दी जाती है। मार्कशीट या कटऑफ समय पर जारी नहीं की जाती।

 KINATIC

छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध?
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित की है। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित की गई है। विरोध कर रहे छात्र दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन लागू करने का विरोध कर रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।