नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पूरा स्कूल खाली कराया गया, मेल पर लिखा-सबको उड़ा दूंगा, मचा हड़कंप

 एक बार फिर नोएडा के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। नोएडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर कई स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित जगह पर इकट्ठा किया गया है।
 | 
NOIDA
नोएडा के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बाई स्टेप स्कूल को मेल मिले हैं। जिसके बाद वहां के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया। सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर अभिभावक भी स्कूल पहुंचे। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस लंबित, जानिए क्यों और कब होंगे जारी?

 

स्कूलों में स्थिति सामान्य 
हालांकि पुलिस ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि जांच के बाद सभी स्कूलों में स्थिति सामान्य पाई गई। कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस मामले में साइबर टीम ने स्कूलों को मिले ईमेल की जांच शुरू कर दी है। ताकि इस धमकी के पीछे के असली कारणों का पता चल सके। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। 

 


पहले भी भेजे जा चुके हैं धमकी भरे मेल 
आपको बता दें कि इससे पहले भी नोएडा और दिल्ली के स्कूलों को कई बार धमकी भरे मेल भेजे जा चुके हैं। पिछले साल दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई स्कूलों को लगातार धमकी भरे मेल मिलते रहे, जिसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया और पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई। पिछले साल ही दो महीने के अंदर दिल्ली के कई स्कूलों को करीब 11 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 

 

कमिश्नर मीडिया सेल ने बताया- स्कूल को एक मेल मिला, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूल स्टाफ की सूचना पर टीम पहुंची। स्कूल की जांच की गई। वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्कूल में सामान्य रूप से कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।