बम की तरह फटा AC, बहुमंजिला इमारत में एक फ्लैट में लगी भीषण आग; मची अफरा-तफरी, सामने आया भयावह वीडियो
सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के एक फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई। आग लगने की घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। गनीमत यह रही कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
May 30, 2024, 11:26 IST
|
दिल्ली से सटे नोएडा में एसी (AC) फटने से भीषण हादसा हुआ है। एसी बम की तरह फटा और चिंगारी से घर में आग लग गई। भीषण आग ने अन्य फ्लैटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हादसा सेक्टर-100 में बनी लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में हुआ।READ ALSO:-UP : नहर से निकल सड़क पर आया दस फीट लंबा मगरमच्छ,, धूप लगी तो लगा छटपटाने; फिर करने लगा नदी में जाने की कोशिश-Video
एसी (AC) फटने और भीषण आग लगने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, सोसाइटी के लोग अपने फ्लैटों से निकलकर बाहर ग्राउंड पर आ गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंचीं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out at Lotus Boulevard Society in Noida's Sector 100.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
(Video Source: Local resident) pic.twitter.com/d3tU4Y4hHx
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड 2 में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में तेज धमाके के साथ एसी फटने से आग लग गई थी। धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ्लैट में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।
ये बरतें सावधानियां
- गर्मियों में एसी, कूलर आदि की सर्विस समय पर करवाएं
- बिजली के उपकरणों को लगातार न चलाएं, बीच-बीच में उन्हें बंद कर दें
- एसी (AC) का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक रखें।
- लगातार एसी चलाने से वह गर्म हो जाएगा और उसके फटने की संभावना रहती है।
- किसी भी उपकरण को रिमोट से बंद करने के साथ ही उसे एमसीबी और स्विच से भी बंद करें।
- घर में अच्छी क्वालिटी और आईएसआई मार्क वाले तार ही लगवाएं।
- तारों के जोड़ कसकर बांधें।