नोएडा में मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 50 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

 जस्ट डायल' पर 'रॉयल मसाज थेरेपी' के नाम से चल रहा था फर्जी नेटवर्क, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक महिला सदस्य फरार
 | 
NOIDA
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो मसाज पार्लर की आड़ में लोगों से ठगी और ब्लैकमेलिंग करता था। पुलिस के अनुसार, यह गैंग पिछले एक साल में 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है और उनसे मोटी रकम वसूल चुका है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला सदस्य अभी फरार है।READ ALSO:-मेरठ: मोदीपुरम में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर

 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘जस्ट डायल’ एप पर ‘रॉयल मसाज थेरेपी’ के नाम से सक्रिय था। गैंग के सदस्य मसाज करवाने के इच्छुक ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें अपने जाल में फंसाते थे।

पुलिस ने इस कार्रवाई में शिवम, रोहित और राजन उर्फ राजू नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग की एक महिला सदस्य अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रही हैं। डीसीपी अवस्थी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गैंग ने अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे ठगी और ब्लैकमेलिंग के लिए करते थे। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा ठगी गई रकम के बारे में जानकारी जुटा रही है।
OMEGA

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।