मेरठ: मोदीपुरम में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक मुड़कर हुई गोल, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
Apr 13, 2025, 16:10 IST
|

मेरठ: मेरठ के मोदीपुरम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पल्हेड़ा ओवरब्रिज के ऊपर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक मुड़कर गोल आकार की हो गई।READ ALSO:-बिजनौर: मंडावली में बीच बाजार भिड़े दो गुट, लात-घूंसों के साथ बोर्ड से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल
यह दुर्घटना आज रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई। इंचौली के बिसोला गांव का रहने वाला 25 वर्षीय अनिकेत अपने दो दोस्तों, सदर बाजार के पत्ता मोहल्ला निवासी क़ासिम और आदिल के साथ अपाचे बाइक पर मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहा था। तभी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से अनिकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि क़ासिम और आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए। पल्लवपुरम पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को मोदीपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक अनिकेत बाइक चला रहा था। हादसे के बाद बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मुड़कर गोल आकार में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने अनिकेत का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की जान चली गई है और दो युवक घायल हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
