मुजफ्फरनगर : ट्रक में घुसी कार, 4 कारोबारियों की मौत, अलीगढ़ से हरिद्वार जा रहे थे, झपकी लगने से हादसा हुआ; 3 की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जुगल, भोला, ग्रीन और राहुल के रूप में हुई है। ये सभी अलीगढ़ से हरिद्वार जा रहे थे।
 | 
MUZ
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। READ ALSO:-मेरठ : हेलिकॉप्टर लूट, ट्रक में लाद ले गए पार्ट्स, आरोपियों ने पायलट से की मारपीट, जानिए वायरल खबर की सच्चाई 

 

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जुगल, भोला, ग्रीन और राहुल के रूप में हुई है। वहीं इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मांगेराम, बबलू शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

 मुजफ्फनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत; दो घायल

सड़क हादसे में चार की मौत घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वे घूमने के लिए हरिद्वार  जा रहे थे, इसी दौरान मुजफ्फरनगर में उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बाद जबकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 KINATIC

अर्टिगा कार ट्रक में घुसी 
घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि पचेंडा कला बाईपास पर ट्रक और अर्टिगा कार के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पीआरवी और थाने की मोबाइल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि एक अर्टिगा कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। कार में 6 लोग सवार थे। ये सभी लोग अलीगढ़ से आ रहे थे और औली जा रहे थे। 

 

इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य दो लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए हमने दो टीमें गठित की हैं, जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।