मेरठ : हेलिकॉप्टर लूट, ट्रक में लाद ले गए पार्ट्स, आरोपियों ने पायलट से की मारपीट, जानिए वायरल खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर चोरी की खबर वायरल हो रही है, जिसकी सच्चाई 3 महीने बाद सामने आई है। पुलिस ने बताया कि खबर फर्जी थी और इसकी सच्चाई भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं क्या है मामला?
Sep 12, 2024, 14:00 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहली बार हेलीकॉप्टर लूट का मामला सामने आया है। यहां पायलट रविंद्र सिंह ने मेरठ एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15-20 लोग जबरन डॉ. भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी में घुस आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के पुर्जे निकालने लगे। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में चलती कार में लगी आग, चंद मिनटों में कार जलकर हुई राख, कार में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान....
हेलीकॉप्टर चोरी की खबर फर्जी निकली। पुलिस ने खुद इस खबर का खंडन करते हुए सच्चाई बताई। पुलिस का कहना है कि कोई हेलीकॉप्टर चोरी नहीं हुआ है। दो गुटों के बीच विवाद और गलतफहमी के चलते यह खबर सामने आई।
परतापुर हवाई पट्टी पर करीब 03 माह पूर्व एक व्यक्ति के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने की प्राप्त शिकायत के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/Mwd2uz24R9
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) September 12, 2024
सोशल मीडिया पर यह वायरल हुई, लेकिन जांच में यह झूठी साबित हुई। लोगों से अपील है कि ऐसी झूठी खबरों को आगे न बढ़ाएं। इसकी वजह से वे कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं। 3 महीने से पुलिस विवाद और पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही असली मामला सामने आ जाएगा।
एक मालिक, दूसरा कैप्टन। हेलीकॉप्टर ठीक कराने मेरठ की हवाई पट्टी पहुंचे। यहां दोनों में विवाद हुआ। एक पक्ष हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे निकालकर ट्रक में भरकर ले गया। दूसरे ने हेलीकॉप्टर चोरी की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस जांच में घटना चोरी की नहीं मिली। आपसी विवाद निकला। pic.twitter.com/Rw6Py0WXBj
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 12, 2024
आरोपियों ने पायलट के साथ मारपीट की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 महीने पहले खबर आई थी कि मेरठ के डॉ. भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी परतापुर से कुछ लोग हेलीकॉप्टर चोरी कर ले गए। हेलीकॉप्टर के एक-एक पार्ट को खोलकर ट्रक में भरा सारा सामान उठा ले गए। इस मामले का खुलासा होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
घटना 10 मई 2024 की बताई गई। आरोप है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से रोकने पर पायलट और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट भी की। पीड़ित पायलट ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।
हेलीकॉप्टर पायलट ने दर्ज कराई शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर एंबुलेंस के पायलट रविंद सिंह ने एसएसपी मेरठ विपिन ताडा से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष को दी। शिकायत में बताया गया कि सर्विसिंग कंपनी का हेलीकॉप्टर वीटीटीबीबी रनवे पर खड़ा था। उसमें कुछ तकनीकी खराबी थी, इसलिए उसे ठीक करने के लिए रनवे पर लाया गया, लेकिन जब मैकेनिक उसे ठीक करने पहुंचा तो उसने हेलीकॉप्टर के आसपास कुछ लोगों को देखा और देखा कि वे लोग हेलीकॉप्टर के पार्टस खोल रहे हैं। और हेलीकॉप्टर के पार्टस ट्रक में भर रहे थे। मैकेनिक ने उन्हें बताया और जब वे मौके पर पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी और सामान ट्रक में लादकर भाग गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर एंबुलेंस के पायलट रविंद सिंह ने एसएसपी मेरठ विपिन ताडा से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष को दी। शिकायत में बताया गया कि सर्विसिंग कंपनी का हेलीकॉप्टर वीटीटीबीबी रनवे पर खड़ा था। उसमें कुछ तकनीकी खराबी थी, इसलिए उसे ठीक करने के लिए रनवे पर लाया गया, लेकिन जब मैकेनिक उसे ठीक करने पहुंचा तो उसने हेलीकॉप्टर के आसपास कुछ लोगों को देखा और देखा कि वे लोग हेलीकॉप्टर के पार्टस खोल रहे हैं। और हेलीकॉप्टर के पार्टस ट्रक में भर रहे थे। मैकेनिक ने उन्हें बताया और जब वे मौके पर पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी और सामान ट्रक में लादकर भाग गए।