Toll Tax: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे रात 12 बजे से महंगी होगी यात्रा, अब देना होगा इतना टोल; करनाल हाईवे का टोल शुल्क बढ़ा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से गाजियाबाद या करनाल हाईवे के जरिए शामली जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स की वजह से जेब ज्यादा ढीली होगी। आज रात यानी रविवार को 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये की जगह 165 रुपये शुल्क देना होगा।
 | 
Delhi-Meerut Expressway TOLL
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से गाजियाबाद या करनाल हाईवे के जरिए शामली जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स की वजह से जेब ज्यादा ढीली होगी। आज रविवार यानी रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां जाने वाले कार चालकों को काशी (Partapur) टोल प्लाजा पर 160 रुपये की जगह 165 रुपये टोल शुल्क देना होगा। READ ALSO:-गजरौला : नामचीन होटल हवेली में PCS अधिकारी मंगाया कढ़ाई पनीर, निकली हड्डी, पूर्व सांसद का होटल सील,

 

अब आप को 24 घंटे में दोनों तरफ का शुल्क 230 रुपये की जगह 250 रुपये होगा। मेरठ-करनाल हाईवे पर शामली के रास्ते मेरठ से करनाल जाने के लिए वाहन चालकों पर पांच से दस रुपये का बोझ बढ़ेगा। अलग-अलग वाहन श्रेणियों के लिए अब अलग-अलग दरें तय की गई हैं।

 T

काशी टोल इंचार्ज भूपेश त्यागी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के आदेश के अनुपालन में रविवार रात 12 बजे से इस मार्ग पर टोल की दरें बढ़ जाएंगी। एनएचएआई (NHAI) ने एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था। अब यह मंजूरी मिल गई है। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर है। 

 T

एनएचएआई (NHAI) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) ने 25 मार्च को संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव दिया था। 2022 में टोल टैक्स की सीमा में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली सभी प्रकार की कारों के लिए शुल्क 10 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया।
KINATIC
मासिक पास की दरें भी बढ़ी 
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा है। ये टोल प्लाजा भी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का ही एक हिस्सा है। यहाँ पर भी बढ़ी हुई दरें ही लागू होंगी। दिल्ली से हापुड़ जाने वालों को अब 165 रूपये  स्थान पर 170 रूपए का टूल देना होगा। अब यहां मासिक पास की दरें 330 रूपये से बढ़ा कर 340 रुपए से बढ़ा कर 340 रुपए करदी गई हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।