गजरौला : नामचीन होटल हवेली में PCS अधिकारी मंगाया कढ़ाई पनीर, निकली हड्डी, पूर्व सांसद का होटल सील,

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मशहूर होटल हवेली में खाना खाते समय उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ PCS अधिकारी श्रीश कुमार ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब उन्हें कढ़ाई पनीर में हड्डी मिली। गुस्साए अधिकारी ने होटल स्टाफ को फटकार लगाई और फिर क्षेत्रीय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। होटल को अग्रिम कार्रवाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
 | 
GAJ
शाकाहारी व्यक्ति के लिए गलती से मांस खाना बहुत बड़ी बात होती है। ऐसी कई खबरें सामने आती हैं जहां कई बार ऑनलाइन फूड ऑर्डर एप्स से गलती हो जाती है और ग्राहक को वेज की जगह नॉनवेज खाना मिल जाता है, लेकिन इस बार यह गलती एक मशहूर होटल में हुई जहां एक PCS अधिकारी के कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई। READ ALSO:-दिल्ली : कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस थाने में लगी भीषण आग, कोई रिकॉर्ड नहीं बचा, जलकर हुआ राख, Video आया सामने

 

यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के औद्योगिक नगर गजरौला का है जहां एक मशहूर होटल हवेली में खाना खाते समय उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ PCS अधिकारी श्रीश कुमार के कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई जिससे हड़कंप मच गया। इससे नाराज अधिकारी ने पहले होटल स्टाफ और फिर होटल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। इसके बाद नाराज अधिकारी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उप जिलाधिकारी चंद्रकांता की मौजूदगी में सैंपल एकत्रित कर होटल को सील कर दिया।

 


अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे अधिकारी दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तैनात राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्रीश कुमार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह उड़ीसा के वर्कर जिले के भटली लोकसभा के पर्यवेक्षक भी हैं। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे श्रीश अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच वह एक मशहूर होटल में खाना खाने के लिए रुके और वेटर से दाल मखनी और कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया।

 


स्टाफ को जमकर डांट लगाई 
हड्डी देखते ही अधिकारी का मूड खराब हो गया और उन्होंने पहले होटल स्टाफ को डांटा और फिर प्रशासन को सूचना दी। कुछ देर बाद मंडी धनौरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने खाने में मिली हड्डी का सैंपल भी लिया है।

 KINATIC

होटल को बंद रखने के आदेश
टेबल पर खाना परोस दिए जाने के बाद जब श्रीश कुमार ने खाना शुरू किया तो कढ़ाई पनीर में हड्डी दिखाई दी। गुस्साए अधिकारी ने होटल स्टाफ को फटकार लगाई और फिर क्षेत्रीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाने के सैंपल लिए और फिर उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई तक होटल को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।