SP विधायक अतुल प्रधान का ट्रैफिक नियम तोड़कर दिल्ली प्रगति मैदान टनल से फ़िल्मी अंदाज़ में काफिला निकलना पड़ा भारी, पुलिस ने किया 90 हजार का चालान

 | 
ATUL
मेरठ के सरधना में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का फिल्मी अंदाज में काफिले में कार चलाने की वजह से चालान काटा गया है। दिल्ली पुलिस ने समाजवादी विधायक समेत तीन गाड़ियों का 90 हजार रुपये का चालान काटा है। विधायक ने जंतर-मंतर पर गुर्जर समुदाय के विरोध प्रदर्शन से लौटते समय प्रगति मैदान टनल में ट्रैफिक नियम तोड़े थे। सपा विधायक फिल्मी अंदाज में अपने काफिले के साथ निकले। जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है।READ ALSO:-दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स को जेवर एयरपोर्ट से किया जाएगा कनेक्ट, सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दिए संकेत

 

प्रगति टनल से गुजरते वक्त अतुल प्रधान ने कार की छत खोलकर वीडियो बनाया. काफिले में शामिल अन्य लोग भी अपनी-अपनी कारों में हवा में लटके हुए पाए गए। और उनको हूटिंग करते देखा गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अतुल प्रधान और काफिले में शामिल दो अन्य कारों का चालान काटा। इन तीनों कारों के मालिकों को नोटिस भेज दिया गया है। इनका कुल 9000/- रुपए का चालान किया गया है।

 



दिल्ली पुलिस ने 3 कारों के 3 तरह के चालान काटे हैं। इसमें खतरनाक ड्राइविंग एमवी एक्ट के तहत 10000/- रुपये और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और कार उल्लंघन के लिए भी 10000/- रुपये का चालान जारी किया गया है। 

 whatsapp gif

 जिन कारों का चालान किया गया है उनमें महिंद्रा एक्सयूवी 300 डब्ल्यू-8 मवाना के गुड़ मंडी मोहल्ला निवासी अपार गोयल के नाम पर रजिस्टर्ड है। ब्रेजा कार का वीआईपी नंबर मुरादनगर निवासी सत्यम के नाम पर है। एंडेवर कार मेरठ निवासी अमित कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।