गोंडा में 'पति-पत्नी और वो': बीच सड़क पर जेई पति की पिटाई, ड्रम दिखाकर 'मेरठ जैसे सौरभ हत्याकांड' की दी धमकी
जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या के खिलाफ सुरक्षा की गुहार लगाई, पुलिस ने मामले में की जांच शुरू।
Mar 30, 2025, 13:01 IST
|

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने जूनियर इंजीनियर पति को न केवल बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि उसे मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में पैक करने की धमकी भी दी। यह चौंकाने वाली घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवां कस्बे में घटित हुई है, जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।Read also:-मेरठ: शराब पर बंपर ऑफर के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, योगी सरकार पर समाज को कमजोर करने का आरोप
जल निगम के जेई ने लगाई जान की गुहार, 9 साल पहले हुई थी लव मैरिज
पीड़ित पति, धर्मेंद्र कुशवाहा, जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। धर्मेंद्र और उनकी पत्नी माया मौर्या ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी। धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी का उनके ही एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर माया ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की।
विस्तार से जानिए पूरा मामला:
झांसी के रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा गोंडा में जल निगम में तैनात हैं। शनिवार को उन्होंने नगर कोतवाली में अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके बॉयफ्रेंड नीरज से जान का खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। धर्मेंद्र ने अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी पत्नी माया मौर्या ने उन्हें मेरठ कांड की तरह ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है।
धर्मेंद्र के अनुसार, उनकी प्रेम कहानी 2012 में शुरू हुई थी जब बस्ती की रहने वाली माया ने एक मैगजीन में उनका लेख पढ़कर उनसे फोन पर संपर्क किया। चार साल की दोस्ती के बाद 2016 में दोनों ने परिजनों की सहमति से शादी कर ली। 2021 में उनकी एक बेटी हुई। धर्मेंद्र ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने पत्नी के कहने पर उसके नाम से तीन टैक्सी खरीदी और अपनी सैलरी से उनकी किस्तें चुकाईं।
2022 में धर्मेंद्र ने डिहवा ग्राम पंचायत में जमीन खरीदी और मकान बनाने का ठेका माया के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दिया। नीरज, जो माया की मौसी का पोता है, की पत्नी का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसी दौरान माया और नीरज के बीच अवैध संबंध बन गए। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें कई बार पत्नी पर शक हुआ, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। आखिरकार, 7 जुलाई 2024 को उन्होंने अपनी पत्नी को नीरज के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। विरोध करने पर माया और नीरज ने धर्मेंद्र से मारपीट की और घर छोड़कर चले गए।
2024 में पत्नी ने किया मकान पर कब्जा, लूटपाट और मारपीट
धर्मेंद्र ने बताया कि 25 अगस्त 2024 को माया अपने प्रेमी नीरज के साथ फिर घर पहुंची और जबरन ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। पत्नी ने नीरज के साथ मिलकर उनके साथ फिर मारपीट की और 15 ग्राम सोने की चेन व नकदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद भी धर्मेंद्र को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने 1 सितंबर 2024 को पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन अगले ही दिन, 2 सितंबर को माया दोबारा तीन अन्य लोगों के साथ आई और फिर से उन्हें पीटा और कुछ सामान लेकर चली गई।
मां के साथ भी मारपीट, समझौते के बाद भी नहीं बदला पत्नी का व्यवहार
19 मार्च 2025 को धर्मेंद्र की मां और माया की मां गोंडा पहुंचीं, जहां माया और उसके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद धर्मेंद्र ने पुलिस को बुलाया और कोतवाली में समझौता हुआ कि दो दिन के भीतर माया मकान खाली कर देगी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और उल्टा फिर से मारपीट करने लगी।
पत्नी रच रही है हत्या की साजिश, पुलिस से सुरक्षा की गुहार
धर्मेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उन्हें जान से मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने बताया कि माया ने खुलेआम धमकी दी है कि ज्यादा बोलने पर उन्हें मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरवा देंगे। धर्मेंद्र ने पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।
माया की मां ने भी बेटी को बताया गलत, दामाद की सुरक्षा की अपील
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि माया की मां शोहरती देवी ने भी अपनी बेटी के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपने पति को जान से मारने की धमकी देती है और नीरज के साथ उसके अवैध संबंध हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उनके दामाद को सुरक्षा प्रदान की जाए।
पहले के मुकदमों पर भी जारी है जांच
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या के खिलाफ पहले भी 1 सितंबर 2024 और 10 अक्टूबर 2024 को दो मुकदमे दर्ज कराए थे। शनिवार को भी दोनों के बीच घर पर मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों कोतवाली आए थे, लेकिन पत्नी खाना खाने के बहाने बाहर चली गई और वापस नहीं आई। पति ने शिकायत दी है, जिसकी जांच कराई जा रही है। पहले के दोनों मुकदमों पर भी जांच जारी है।
यूपी में 'पति, पत्नी और वो' का खूनी खेल जारी
यह घटना उत्तर प्रदेश में हाल ही में सामने आए 'पति, पत्नी और वो' के कई मामलों में से एक है, जिनमें मेरठ का सौरभ हत्याकांड सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जहां पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और अपराध की गहरी जड़ों को उजागर किया है।