मेरठ : ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय पिस्टल-कारतूस लेकर थाने पहुंचा, पिस्टल खोने पर निलंबित हुआ था पुलिसकर्मी

मेरठ की पुलिस पिछले 5 दिनों से काफी तनाव में थी। तनाव इतना था कि पूरे थाने के सिपाही और दरोगा बड़ी मुस्तैदी से किसी चीज की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनकी टेंशन एकदम से दूर हो गई। क्या था पूरा मामला, आइए आगे जानते हैं।
 | 
Zomato delivery boy
30 जनवरी की रात मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी नीरज की सरकारी पिस्टल खो गई थी। सोमवार को खोई पिस्टल बरामद हुई। जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय श्रृंग यादव ने 10 कारतूस सहित सरकारी पिस्टल पुलिस को सौंप दी है। श्रृंग यादव ने पुलिस को बताया कि उसे रास्ते में कारतूस सहित सरकारी पिस्टल पड़ी मिली थी। जब उसे पता चला कि यह कांस्टेबल की पिस्टल है तो वह उसे लौटाने आया था। Read also:-गाजियाबाद : कपड़े उतरवा कर बनाया वीडियो, गे डेटिंग ऐप के चक्कर में युवक को 1.4 लाख का चूना

 

डिवाइडर रोड पर बाइक का एक्सीडेंट हो गया था पुलिसकर्मी नीरज वर्तमान में प्राइवेट सिक्योरिटी में गनर के पद पर तैनात है। 30 जनवरी की रात जब वह बाइक से ड्यूटी से घर लौट रहा था तो रात में उसका एक्सीडेंट हो गया। डिवाइडर रोड पर घोड़े से उसकी टक्कर हो गई। बाइक के घोड़े से टकराने से घोड़े की भी मौत हो गई। कांस्टेबल को भी कुछ चोटें आईं। इसके बाद उसे इलाज के लिए आईआईएमटी लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उसकी सरकारी पिस्टल खो गई। अगले दिन पूरा पुलिस महकमा सरकारी पिस्टल की तलाश में जुटा रहा। सीसीटीवी भी खंगाले गए, लेकिन पिस्टल नहीं मिली।

 

एसएसपी ने 11 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था
जब पिस्टल नहीं मिली, तो एसएसपी डॉ. विपिन ने इनाम घोषित किया था। पिस्टल बरामदगी की सटीक सूचना देने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस पूरे मामले में सिपाही की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

 

श्रृंग यादव ने खुद थाने लेकर पहुंचा पिस्टल और कारतूस 
सोमवार को गंगानगर ए ब्लॉक में रहने वाले जोमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय सुरेंद्र प्रकाश यादव के 20 वर्षीय पुत्र श्रृंग यादव ने खुद थाने आकर पिस्टल मय कारतूस पुलिस को दी। श्रृंग ने पूछताछ में बताया कि वह जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है, गंगानगर से मेरठ जाते समय रास्ते में उक्त सरकारी पिस्टल मय कारतूस मिली थी। अब पिस्टल बरामद करने पर श्रृंग को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 SONU

पिस्टल खोने वाला सिपाही हुआ था सस्पेंड 
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार इस समय सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात है। नीरज के नाम से जारी सरकारी पिस्टल खो गई है। सिपाही ने बिना होलस्टर और सेफ्टी कॉर्ड के कारतूसों वाली सरकारी पिस्टल को अपनी बाईं कमर पर बांध लिया था। इसी के चलते 30 जनवरी को पिस्टल खो गई। इस पूरे मामले में भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिस्टल के रखरखाव में लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही को सस्पेंड कर दिया गयाथा।

 

इनाम के तौर पर मिलेंगे 11 हजार रुपये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के आदेशानुसार डिलीवरी ब्वॉय को अब 11 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इस संबंध में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि कांस्टेबल की पिस्टल एक डिलीवरी ब्वॉय को मिली थी, उसने पुलिस से संपर्क कर उसे वापस कर दिया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।