मेरठ : मोबाइल पर देख सकेंगे आपके मोहल्ले की कूड़ा गाड़ी कहां पर है; इस खास ऐप से मिलेगी सुविधा....
उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब आप अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकेंगे कि आपके मोहल्ले का कूड़ा वाहन कहां है। मेरठ नगर निगम कूड़ा वाहनों में जीपीएस ट्रैकर लगाने जा रहा है, जिससे आप मोबाइल ऐप के जरिए कूड़ा वाहन की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। यह व्यवस्था जल्द ही लागू होने जा रही है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है।
Sep 4, 2024, 12:13 IST
|
अगर आपके मोहल्ले में कूड़ा गाड़ी नहीं आती है तो परेशान न हों। अब यह समस्या दूर हो जाएगी। आपके मोहल्ले की कूड़ा गाड़ी कहां घूम रही है? कितने बजे तक आपके मोहल्ले में पहुंचेगी? यह आप घर बैठे अपने मोबाइल पर जान सकेंगे। नगर निगम कूड़ा गाड़ियों का जीपीएस ट्रैकर जनता को सौंपने जा रहा है।READ ALSO:-लखनऊ-आगरा, नोएडा नहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनेगी पहली ग्रीन रोड, पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों के लिए भी बनाया जाएगा विशेष मार्ग
जिस तरह से हम मोबाइल एप के जरिए गाड़ी की लोकेशन जान लेते हैं, उसी तरह से कूड़ा गाड़ी की लोकेशन भी मोबाइल एप पर जीपीएस ट्रैकर के जरिए पता चल जाएगी। नगर निगम बहुत जल्द घर-घर से कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियों में यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है।
अभी तक बीवीजी कंपनी जीपीएस के जरिए कंट्रोल रूम में कूड़ा गाड़ी की लोकेशन देखती थी, अब इसे जनता को सौंप दिया जाएगा। नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने बीवीजी कंपनी के इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने वाली पुणे की कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि 90 वार्डों में 250 से ज्यादा डोर टू डोर कूड़ा गाड़ियां संचालित हैं। लोग इन कूड़ा वाहनों का इंतजार करते हैं, ताकि अपने घरों का कूड़ा समय पर इनमें डाल सकें। लेकिन कभी वाहन आता है तो कभी नहीं।
कुछ दिन पहले औचक निरीक्षण में दिल्ली रोड वाहन डिपो क्षेत्र में बीवीजी के नौ कूड़ा वाहन खड़े मिले थे। ये वार्डों में पहुंचे ही नहीं। सभी डिपो क्षेत्रों में ऐसे ही मामले हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। इसे डाउनलोड कर लोग जीपीएस ट्रैकर के जरिए कूड़ा वाहन की लोकेशन देख सकेंगे।
नगर आयुक्त का मानना है कि इस सुविधा से हर मोहल्ले का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बेहतर होगा। कूड़ा वाहन समय पर चलेगा। तय समय पर मोहल्ले में पहुंचेगा। कूड़ा वाहन के कर्मचारी लापरवाही नहीं करेंगे। ठेका एजेंसी की मनमानी रुकेगी। कूड़ा वाहन नहीं पहुंचने या देरी से पहुंचने पर ठेका एजेंसी और कूड़ा वाहन के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान होगा।