मेरठ : फौजी बेटा रात को नहीं पहुंचा घर तो, पिता ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, होटल में 'अय्याशी' करते हुए पकड़ा गया था....
मेरठ में AHTU की टीम ने शोभापुर चौकी के सामने रॉयल एप्पल होटल पर छापा मारा। यहां से एएचटीयू ने पांच युवतियों और चार युवकों को पकड़ा। इनमें से एक पूर्व सैनिक है। सीओ दौराला ने होटल संचालक के खिलाफ एएचटीयू थाने में देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया है।
Sep 23, 2024, 18:12 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर से कुछ सामान लेने निकला पूर्व सैनिक अपनी महिला मित्र के साथ होटल में पकड़ा गया। रात तक पूर्व सैनिक के घर न पहुंचने पर पिता ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार को जब पूर्व सैनिक को कोर्ट में पेश किया गया तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई।READ ALSO:-मेरठ : CBI के फर्जी वारंट दिखाकर ठगी, ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए, बुजुर्ग को 4 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट
एएचटीयू (AHTU) ने शनिवार रात शोभापुर चौकी के सामने रॉयल एप्पल होटल पर छापा मारा। एएचटीयू (AHTU) ने यहां से होटल संचालक और पूर्व सैनिक समेत पांच युवक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने होटल पर मारा था छापा
सीओ दौराला सुचिता सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) प्रभारी अखिलेश गौड़ ने नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने की सूचना पर शनिवार रात रॉयल एप्पल होटल पर छापा मारा। होटल संचालक निखिल समेत पांच युवतियां और पांच युवक होटल के कमरों से पकड़े गए। पकड़े गए चार युवकों में बागपत का एक पूर्व सैनिक भी शामिल है, जो अपनी महिला मित्र को साथ लेकर आया था।
सीओ दौराला सुचिता सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) प्रभारी अखिलेश गौड़ ने नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने की सूचना पर शनिवार रात रॉयल एप्पल होटल पर छापा मारा। होटल संचालक निखिल समेत पांच युवतियां और पांच युवक होटल के कमरों से पकड़े गए। पकड़े गए चार युवकों में बागपत का एक पूर्व सैनिक भी शामिल है, जो अपनी महिला मित्र को साथ लेकर आया था।
रात को बेटा घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पूर्व सैनिक वर्तमान में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रहता है। देर रात तक जब पूर्व सैनिक घर नहीं पहुंचा तो उसके बेटे ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पूर्व सैनिक की आखिरी लोकेशन पुलिस लाइन के पास मिली।
पूर्व सैनिक वर्तमान में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रहता है। देर रात तक जब पूर्व सैनिक घर नहीं पहुंचा तो उसके बेटे ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पूर्व सैनिक की आखिरी लोकेशन पुलिस लाइन के पास मिली।