मेरठ : UP रोडवेज ने कांवड़ यात्रा के लिए बनाया रुट प्लान, रूट डायवर्जन होने से तीन जगह बनेंगे अस्थायी बस स्टेशन....
कांवड़ यात्रा अवधि में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में भैसाली बस अड्डे से बसों का संचालन बंद रहेगा। कार्यशाला भी बंद रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि मेरठ डिपो की कार्यशाला सोहराब गेट में शिफ्ट की जाएगी। भैसाली डिपो से चलने वाली बसों का संचालन सोहराब गेट और दो अस्थायी बस अड्डों से किया जाएगा।
Jul 6, 2024, 15:32 IST
|
कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन की स्थिति में बसों के संचालन के लिए रोडवेज ने प्लान बनाया है। श्रद्धालुओं के लिए मेरठ से हरिद्वार तक 100 बसों का संचालन किया जाएगा। बाईपास पर वाहनों का आवागमन बंद होने पर कंकरखेड़ा, बड़ौत बाईपास और बागपत बाईपास पर अस्थायी बस डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा।READ ALSO:-मेरठ : चचेरी बहन से बात करने से रोका, तो युवक की कनपटी और पेट में गोलियां मार कर दिया हत्या की वारदात को अंजाम....
मेरठ से हरिद्वार तक 100 बसें लगाई जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली मेरठ हरिद्वार के लिए 112 बसें चलेंगी। बताया गया कि बसों की मरम्मत के आदेश दे दिए गए हैं। बारिश को देखते हुए शीशे आदि की मरम्मत कराने को कहा गया है।
बागपत बाईपास पर अस्थायी बस डिपो
यहां से बालैनी तक बसें संचालित होंगी। यहां से 25 बसें संचालित होंगी।
यहां से बालैनी तक बसें संचालित होंगी। यहां से 25 बसें संचालित होंगी।
बड़ौत बाईपास पर अस्थायी बस डिपो
- यहां से भैसाली डिपो की 23 और मेरठ डिपो की 13 बसें बड़ौत के लिए संचालित होंगी।
- कंकरखेड़ा बाईपास, अस्थायी बस डिपो
- मेरठ शामली और मेरठ सरधना रूट पर यहां से बसों का संचालन होगा। यहां से 27 बसों का संचालन होगा।
मवाना बस स्टैंड से बिजनौर और कोटद्वार के लिए बसें मिलेंगी
भैसाली बस स्टैंड से कोटद्वार, बिजनौर और हस्तिनापुर जाने वाली बसें कांवड़ यात्रा के दौरान मवाना बस स्टैंड से संचालित होंगी। यहां से 40 बसें संचालित होंगी, जिनमें से 20 बसें हरिद्वार जाएंगी।
भैसाली बस स्टैंड से कोटद्वार, बिजनौर और हस्तिनापुर जाने वाली बसें कांवड़ यात्रा के दौरान मवाना बस स्टैंड से संचालित होंगी। यहां से 40 बसें संचालित होंगी, जिनमें से 20 बसें हरिद्वार जाएंगी।
देर रात हरिद्वार से बसें मिलेंगी
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि जब श्रद्धालु मेरठ से कांवड़ लाने के लिए निकलेंगे, तो दोपहर 2 बजे से 12 बजे तक हरिद्वार के लिए 25 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। अगर रात में भी कांवड़ियों की भीड़ स्टैंड पर पहुंचती है, तो बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि जब श्रद्धालु मेरठ से कांवड़ लाने के लिए निकलेंगे, तो दोपहर 2 बजे से 12 बजे तक हरिद्वार के लिए 25 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। अगर रात में भी कांवड़ियों की भीड़ स्टैंड पर पहुंचती है, तो बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।