मेरठ: बच्चा चिल्लाता रहा और मां दर्द से छटपटाती रही, बच्चे की मां हुई बेहोश; डॉक्टर परिजनों के साथ मारपीट करते रहे, 5 के खिलाफ FIR; वीडियो देखें

मेरठ मेडिकल कॉलेज में तैनात जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर मरीजों और उनके परिजनों के साथ मारपीट की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एक तरफ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 | 
MMRT
मेरठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में एक बच्चा दर्द से रो रहा है। उसकी उंगली कट गई है और खून निकल रहा है। लेकिन डॉक्टर उसका इलाज करने के बजाय उसके परिजनों की पिटाई कर रहे हैं।  उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। READ ALSO:-दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत मैदानी इलाकों में ठंड का एहसास, हिमाचल से हरियाणा तक बारिश, जानें यूउत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों के मौसम का हाल

 

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ डॉक्टर पांच साल के बच्चे का इलाज कराने आए लोगों की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षित गढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले इस बच्चे के अंगूठे की हड्डी टूट गई थी। इसका इलाज कराने के लिए बच्चे की मां और परिवार के कुछ सदस्य आए थे। यहां किसी बात पर उसकी डॉक्टर से बहस हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टरों को बुला लिया और बच्चे के परिजनों को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर जोर से जमीन पर पटक दिया। 

 


डॉक्टरों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की और उन्हें बाल पकड़कर घसीटा। घटना के वक्त मेडिकल कॉलेज में मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अब मेरठ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने वीडियो में दिख रहे तीन जूनियर डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 

 whatsapp gif

आपको बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है।  इससे पहले भी यहां तैनात जूनियर डॉक्टर मरीजों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मेरठ पुलिस ने भी आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टरों ने 60 साल की महिला के अलावा एक गर्भवती महिला से भी मारपीट की. सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।