मेरठ : मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन मंगाया था पनीर रोल, पार्सल में मिला एगरोल, दूसरे संप्रदाय के डिलीवरी बॉय पर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय हंगामा मच गया जब मंदिर के सेवादार को पनीर रोल की जगह अंडा रोल दे दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। दिल्ली रोड स्थित विश्व एन्क्लेव निवासी नितीश बुद्धिराजा ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह औघड़नाथ मंदिर में सेवादार है।
 | 
MEERUT
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार रात एक युवक ने ऑनलाइन पनीर रोल का ऑर्डर दिया। जब उसने रोल खाया तो वह अंडा रोल निकला। इसके बाद युवक हिंदू संगठन के लोगों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा और वहां धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में युवक ने थाने पहुंचकर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ तहरीर दी। READ ALSO:-बिजनौर : रामलीला के मंच पर हंगामा, इंस्पेक्टर ने राम-रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों को मारे थप्पड़, ग्रामीणों पर भांजी लाठियों....

 

दिल्ली रोड स्थित विश्वा एन्क्लेव निवासी नीतीश कैंट स्थित एक मंदिर में सेवादार है। बुधवार रात नीतीश ने अपने घर से ऑनलाइन पनीर रोल का ऑर्डर दिया। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने जीआईसी कॉलेज के सामने स्थित बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट से यह पैकेट रिसीव कर नीतीश के घर पहुंचा दिया। 

 


ऑर्डर किया पनीर रोल, मिला अंडा रोल नीतीश ने जब पार्सल खोलकर पनीर रोल खाया तो उसका स्वाद अजीब लगा। पता चला कि यह अंडा रोल है। इसके बाद नीतीश दो साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता योगेश ठाकुर, नंबरदार, शिवा कश्यप, आयुष अग्रवाल, रक्षित मित्तल आदि भी रेस्टोरेंट पर पहुंच गए और धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।

 

पुलिस ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस पूछताछ में रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि पार्सल बदला गया था। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस रेस्टोरेंट पर पहुंची थी। पीड़ित की तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।