बिजनौर : रामलीला के मंच पर हंगामा, इंस्पेक्टर ने राम-रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों को मारे थप्पड़, ग्रामीणों पर भांजी लाठियों....

 उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ के थाना प्रभारी को किसी ने गांव में रामलीला के नाम पर अश्लील डांस किए जाने की सूचना दे दी। आरोप है कि फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने जमकर हंगामा किया।
 | 
afzalgarh
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के अफजलगढ़ में पुलिस का अजीबोगरीब व्यवहार सामने आया है। यहां अफजलगढ़ में रामलीला कर रहे कलाकारों पर को भी थप्पड़ मारे गए। इतना ही नहीं रामलीला देखने आए ग्रामीणों पर भी लाठियां भांजी गई। अफजलगढ़ थाना प्रभारी की इस हरकत से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। अफजलगढ़ पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।READ ALSO:-UP : पाखंड और अंधविश्वास का गजब का खेल! बाबा ने नाभि चूसकर पथरी निकालने का किया दावा, वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने जताई आपत्ति

 

ये है पूरा मामला
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी गांव में रामलीला का मंचन हो रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि भूतपुरी गांव में महिलाएं अश्लील डांस कर रही हैं। आरोप है कि सूचना पर पहुंचे अफजलगढ़ थाना प्रभारी ने मंच पर रामलीला का पाठ कर रहे पात्रों को थप्पड़ मारे। 

 


इतना ही नहीं जब अन्य पात्रों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए लाठियां भी भांजी। ग्रामीणों ने उन पर धार्मिक ग्रंथ रामायण का अपमान करने का भी आरोप लगाया।

'राम-रावण' को थप्पड़ मारने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि मंच पर राम और रावण की भूमिका निभा रहे कलाकारों की पिटाई की गई। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सैकड़ों लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी के खिलाफ रोष जताया। 

 KINATIC

ग्रामीणों ने सीओ अंजनी कुमार को बताया कि जिस तरह प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों के हवन व अन्य कार्यक्रमों के दौरान राक्षस व्यवहार करते थे, ठीक वैसा ही व्यवहार अफजलगढ़ में थाना प्रभारी ने देखा।

 

सीओ ने दिया जांच का आश्वासन
सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को शांत कराकर घर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी ने धार्मिक ग्रंथ रामायण का भी अपमान किया है। इससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।