यौन उत्पीड़न के आरोप में मेरठ के उप-जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार निलंबित
मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस अधिकारी उप जिलाधिकारी संजय कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।
Oct 31, 2024, 00:00 IST
|
मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस (PCS) अधिकारी उप जिलाधिकारी संजय कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल उनकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निलंबन के दौरान वह शासन से संबद्ध रहेंगे। इसलिए जांच के कुछ समय बाद उन्हें प्रथम दृष्टया निलंबित कर दिया गया है। READ ALSO:-मेरठ: कांस्टेबल ने महिला सहकर्मी के सामने खुद को सिर में मारी गोली, पहुंचे SSP; वजह पूछने पर बताई चौंकाने वाली बात
शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक SDMके खिलाफ महिला के यौन उत्पीड़न का मामला काफी समय से लंबित था। हरदोई में तैनात SDM PCS संजय कुमार जांच के समय से ही निलंबित हैं। फिलहाल वह भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक हैं। विभागीय जांच के बाद शासन ने उन्हें निलंबित किया है। मेरठ में एसीएम (ACM) रहते हुए उन्होंने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया था।
आरोप है कि एसडीएम (SDM) ने दबाव बनाकर महिला का गर्भपात भी करा दिया था। शिकायत के बाद एसडीएम का मेरठ से तबादला कर दिया गया था। इस संबंध में शासन ने नियुक्ति विभाग को निलंबन की संस्तुति की थी। इसे स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। अब उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। उसके बाद एसडीएम (SDM) के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।