मेरठ : गंगानगर और अब्दुल्लापुर में 3500 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए
गुरुवार को मेरठ के गंगानगर और अब्दुल्लापुर इलाकों में बिजली विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया गया। आज गुरुवार को गंगानगर मैं करीब 210 स्मार्ट मीटर इन दोनों इलाकों के घरों में लगाए गए हैं। अभी तक टोटल 3500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
Updated: Sep 26, 2024, 22:57 IST
|
गुरुवार को मेरठ के गंगानगर और अब्दुल्लापुर इलाकों में बिजली विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया गया। आज गुरुवार को गंगानगर मैं करीब 210 स्मार्ट मीटर इन दोनों इलाकों के घरों में लगाए गए हैं। अभी तक टोटल 3500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्थानीय निवासियों के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। READ ALSO:-मेरठ :15 साल के लड़के ने ढाई साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, खून से लथपथ होने पर पानी से धोकर मिटाए सबूत
स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी और उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत की जानकारी ऑनलाइन भी ले सकेंगे।
साइट सुपरवाइजर अभिषेक गौतम ने कहा, "बिजली विभाग का लक्ष्य सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ना है। इससे बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।"
जेएफ ब्लॉक भागीरथी कुंज निवासी मधुकर कौशिक और सचिन बंसल ने कहा, "हमें स्मार्ट मीटर लगने से काफी खुशी हुई है। इससे हमें बिजली बिलिंग में पारदर्शिता मिलेगी।" इस दौरान जितेंद्र कुमार कॉन्ट्रैक्टर, अभिषेक गौतम (Site Supervisor), नीलेश कुमार (Site Incharge), विकास कुमार (Electrician), राजू (Electrician), अजय (Electrician) और सचिन कुमार (Meter KYC) मौजूद रहे।