मेरठ: शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए 6 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

 कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
 | 
UP-SCHOOL
मेरठ में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा की गाइडलाइन के मुताबिक सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे. 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। READ ALSO:-UP :गाड़ी मालिक ने नाबालिग को थमाया स्टीयरिंग तो लगेगा भारी जुर्माना और जाना पड़ सकता है जेल भी!

 MRT

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। ऐसे सभी छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। ताकि छात्र सुबह के समय कोहरे में न फंसें।

 HIRING

बेसिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है
बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक जनवरी को शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है। ताकि उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड में किसी प्रकार की परेशानी न हो। आपको बता दें कि इससे पहले मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के दिशा-निर्देशों के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद 1 तारीख को सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के स्कूल खुल गए। ऐसे में मेरठ में ठंड बढ़ती जा रही है। तो अभिभावकों ने की थी मांग। 
HIRING

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।