मेरठ: New Year के जश्न पर होगी पुलिस की नजर, चौराहों पर चेकिंग अभियान, ओवर स्पीडिंग, हुड़दंगबाजों और स्टंट करने वालों पर होगी कार्रवाई

 | 
NEWS YEAR 2024
मेरठ में नए साल 2024 के स्वागत में होने वाले जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। यदि कोई नियम विरुद्ध हंगामा या स्टंट करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेरठ पुलिस ने नए साल के जश्न पर शहर से लेकर देहात तक कड़ी निगरानी रखने की योजना बनाई है। जो की 31 दिसंबर दिन से ही लागू हो जाएगा। इस के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है। READ ALSO:-Meerut : शादी को हुए सिर्फ 6 महीने..पत्नी ने प्यार के लिए प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, रचा लूट का ड्रामा, हुई गिरफ्तार

 

प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी
मेरठ के एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जायेगी। आजकल कोहरा बहुत ज्यादा है और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो। 

 HIRING

ओवर स्पीडिंग और स्टंट करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। और ऐसे वाहनों को जब्त किया जा रहा है। इसके अलावा सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में सदर थाने में 5 से ज्यादा मुक़दमे हुड़दंगबाजी, ट्रिपल राइडिंग और स्टंटबाजी के दर्ज हुए हैं। जहां भी बिना अनुमति के नए साल का जश्न मनाया जाएगा तो वहां पर भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
BD

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।