Meerut : पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा का रोडमैप किया तैयार, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस तारीख से नहीं आ-जा सकेंगे वाहन.....
आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर UP पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है। हाईवे पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इस दौरान शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही वाहनों के हाईवे पर आने पर रोक लगा दी जाएगी।
Updated: Jul 4, 2024, 23:37 IST
|
कांवड़ यात्रा के चलते 22 जुलाई से दिल्ली से उत्तराखंड तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा। 21 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस लाइन में 4 राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बड़ी बैठक हुई है। बैठक में पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार किया है। हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने रोडमैप तैयार किया है।READ ALSO:-UP : निजी स्कूलों ने UP बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक लिया तो पड़ जाएंगे मुश्किल में.....
इस दौरान शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ यात्रा के चलते 22 जुलाई की रात 12 बजे से गाजियाबाद से मेरठ मुजफ्फरनगर जाने वाले नेशनल हाईवे 58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। 25 जुलाई से इस हाईवे पर एक लेन में कांवड़ यात्री जरूर चलेंगे, लेकिन दूसरी लेन पर हल्के वाहनों को तय गति से चलाया जाएगा। गंग नहर पटरी मार्ग पर भी कोई भारी वाहन नहीं चलेगा। जल्द ही हाईवे पर वाहनों के आने पर रोक लगा दी जाएगी।
एडीजी जोन डीके ठाकुर ने 12 जिलों के ट्रैफिक पुलिस अफसरों और हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के ट्रैफिक पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। सीएनजी और पेट्रोल पंपों पर 5 दिन का स्टॉक रखना होगा।
27 जुलाई से कांवड़ मार्ग पर दोनों लेन में हल्के और भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, स्वास्थ्य सेवाएं और प्रेस के वाहन और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहन पुलिस पास पर चलेंगे।
पुलिस ने तैयार किया रोडमैप
गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था का रोडमैप तैयार करने के लिए पुलिस लाइंस में मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर की अध्यक्षता में चार राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठक हुई। बैठक में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक और हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के एसएसपी स्तर के अफसरों ने अपना रोडमैप साझा किया।
गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था का रोडमैप तैयार करने के लिए पुलिस लाइंस में मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर की अध्यक्षता में चार राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठक हुई। बैठक में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक और हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के एसएसपी स्तर के अफसरों ने अपना रोडमैप साझा किया।
बैठक में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट प्लान बदलने पर भी चर्चा हुई।एडीजी ने बताया कि छह जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।