मेरठ : अब करें बिजली का बिल जीरो...PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं, जल्दी इस तरह से करें आवेदन
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार सोलर पैनल एनर्जी सिस्टम लगाने पर सब्सिडी दे रही है। एक किलोवाट के कनेक्शन पर 35 हजार रुपये और 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
Aug 29, 2024, 14:09 IST
|
प्रधानमंत्री सूर्या फ्री बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। READ ALSO:-मेरठ-लखनऊ के बीच इसी महीने में 31अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; जानिए ट्रेन का शेड्यूल और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?
कार्यशाला का उद्घाटन सांसद अरुण गोविल और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने किया। नेडा के परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा और लखनऊ से आए मयंक ने लोगों को योजना की पूरी जानकारी दी। बताया गया कि इस योजना के लिए मेरठ जिले के 22 हजार 460 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
आज पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से हम देश को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक नया आयाम दे रहे हैं, जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए प्रगति की ओर बढ़ेंगे।… pic.twitter.com/bACrNs8D7d
— Arun Govil (@arungovil12) August 27, 2024
इस योजना के तहत जिले के 11 लोगों के घरों में सोलर पैनल एनर्जी सिस्टम लगाया गया है। इन 11 घरों में बिजली बिल जीरो हो गया है। योजना का लाभ लेने वालों को सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। अगर कोई एक किलोवाट का कनेक्शन लेता है तो उसकी कीमत 65 हजार रुपये होगी।
वहीं सरकार की ओर से 35 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी है। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीना, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल मौजूद रहे।
ऐसे कर सकतें हैं आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जब आप आवेदन करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर फीड करने के बाद एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आप आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जब आप आवेदन करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर फीड करने के बाद एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आप आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे।