मेरठ: शादी का झांसा देकर युवक को ठगा, एक साल तक किया प्यार और अब शादी से कर दिया इनकार

मेरठ में एक युवक को शादी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित जुबैर ने रेलवे रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित शिकायत लेकर कप्तान के पास भी पहुंचा। युवक ने बताया कि वह एक लड़की से एक साल से प्यार करता था। दोनों की शादी तय हो गई थी। लेकिन ऐन वक्त पर लड़की मुकर गई।
 | 
MRRT
मेरठ में एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी कर ली। युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक को अपने प्यार में फंसाया और तरह-तरह की शर्तें रखकर लूटपाट और ठगी शुरू कर दी। युवक ने युवती से शादी की बात की तो उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। युवती की शादी कहीं और तय हो गई। अब पीड़ित जुबैर ने रेलवे रोड थाने में तहरीर दी है। READ ALSO:-मुजफ्फरनगर : मीरापुर में वोटिंग के दौरान SHO ने महिलाओं पर तानी पिस्तौल, कहा-चली जाओ, नहीं तो...पुलिस पर पथराव के बाद बवाल

 

पीड़ित जुबैर ने बताया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अंजुम पैलेस के पास उसकी फ्रिज, कूलर, टीवी की दुकान है। एक साल से उसका युवती के घर आना-जाना था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजनों की रजामंदी के बाद एक साल पहले उनकी शादी तय हो गई थी। शादी तय होने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। साथ में घूमने-फिरने जाते थे, दोनों ने शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी थी। शादी से पहले युवती ने जुबैर से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जुबैर अपनी सारी कमाई युवती को देने लगा। 

 

इतना ही नहीं युवती और उसके परिजनों ने जुबैर से सवा लाख रुपये भी ठग लिए। पीड़ित ने जब लड़की के परिजनों से कहा कि उसे अपने पैसे वापस चाहिए तो लड़की और उसके परिजनों ने जुबैर को पैसे देने से मना कर दिया। जुबैर को किसी ने बताया कि ये लोग अपनी बेटियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं। 

 

जुबैर ने आरोप भी लगाया है कि इससे पहले भी यह लड़की इसी तरह से कुछ लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठ चुकी है। आरोप है कि लड़की ने गर्भपात करवाकर अपना बच्चा भी गिरा लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक ने तहरीर दी है जिसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।