मुजफ्फरनगर : मीरापुर में वोटिंग के दौरान SHO ने महिलाओं पर तानी पिस्तौल, कहा-चली जाओ, नहीं तो...पुलिस पर पथराव के बाद बवाल

 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। काकरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। एक समय तो पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। अफरा-तफरी मच गई, तभी एसएचओ ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा।
 | 
MEERAPUR
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान के दौरान कई विवाद सामने आए हैं। इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसएचओ महिलाओं पर पिस्टल तानते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह धमकी भी देते सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं एसएसपी ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो अधूरा है। 

 


दरअसल वायरल वीडियो मीरापुर सीट के ककरौली गांव का है। पुलिस के मुताबिक यहां मतदान के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। इसके साथ ही पथराव भी किया गया। इस दौरान ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा दंगा रोकने की कोशिश करने पहुंचे थे। 

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में थाना प्रभारी महिलाओं पर पिस्टल तानते और गोली मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि यहां से चले जाओ वरना गोली मार दूंगा। पुलिस का कहना है कि अगर प्रभारी राजीव भीड़ को नहीं रोकते तो कई पुलिसकर्मी घायल हो जाते और भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता। वहीं अखिलेश यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'चुनाव आयोग मीरापुर के काकरवाली थाना क्षेत्र के एसएचओ को तत्काल निलंबित करे। क्योंकि वह रिवॉल्वर का भय दिखाकर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।' 

 

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह अधूरा है। काकरवाली में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था और शांति व्यवस्था भंग हो रही थी। पुलिस जब नियंत्रित करने पहुंची तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया। जब लोग नहीं माने तो थाना प्रभारी ने पिस्टल दिखाकर लोगों को नियंत्रित किया। किसी ने वीडियो अधूरा पेश कर गलत दिखाया है। पथराव और उपद्रव करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।