मेरठ : कारोबारी के बाथरूम में लटका मिला नौकरानी का शव, नौ हजार रुपये महीने पर नौकरी करने आई थी मरियम उर्फ मैरी
मेरठ जिले के मोदीपुरम स्थित पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रूड़की रोड स्थित एक कारोबारी के घर पर रहने वाली नौकरानी का शव बाथरूम में लटका मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Updated: Jul 24, 2023, 21:02 IST
|
दिल्ली की डूगडूग कंपनी में कार्यरत मेड मरियम उर्फ मैरी (20) तीन महीने पहले मोदीपुरम की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जसविंदर सिंह के घर उनके बच्चों की देखभाल के लिए आई थी। वह नहाने के लिए जसविंदर सिंह के घर के बाथरूम के अंदर गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जब वह बाहर नहीं आई तो जसविंदर सिंह के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो मरियम उर्फ मरियम का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। READ ALSO:-UP : नहर में गिरी कार, पति-पत्नी समेत 5 की मौत, कार सवार पानी में तड़पते रहे, सड़क पर तलाश कर वापस लौटे परिवार वाले
वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया कि मृतक के पैर नीचे लटके हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
मेड नौ हजार रुपये प्रति माह पर आई थी
उक्त के घर पर मरियम जोजो उर्फ मैरी दिल्ली की एजेंसी डुगडुग सेवा केंद्र के माध्यम से नौ हजार रुपये प्रति माह वेतन पर काम करने आयी थी, जिसे एजेंट माइकल ने घर पर काम करने के लिये लाया था। जसविंदर सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर पर बात करती थी तो कंपनी की ओर से ही उसकी बात कराई जाती थी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
उक्त के घर पर मरियम जोजो उर्फ मैरी दिल्ली की एजेंसी डुगडुग सेवा केंद्र के माध्यम से नौ हजार रुपये प्रति माह वेतन पर काम करने आयी थी, जिसे एजेंट माइकल ने घर पर काम करने के लिये लाया था। जसविंदर सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर पर बात करती थी तो कंपनी की ओर से ही उसकी बात कराई जाती थी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
112 नंबर नहीं उठा तो थाने जाकर सूचना दी
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी जसविंदर ने बताया कि जब मरियम काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उन्होने 112 नंबर पर कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। करीब 10 से 15 बार फोन किया। इसके बाद जसविंदर सिंह खुद पल्लवपुरम थाने पहुंचे और जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने गेट तोड़कर मरियम के शव को नीचे उतारा।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी जसविंदर ने बताया कि जब मरियम काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उन्होने 112 नंबर पर कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। करीब 10 से 15 बार फोन किया। इसके बाद जसविंदर सिंह खुद पल्लवपुरम थाने पहुंचे और जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने गेट तोड़कर मरियम के शव को नीचे उतारा।