UP : नहर में गिरी कार, पति-पत्नी समेत 5 की मौत, कार सवार पानी में तड़पते रहे, सड़क पर तलाश कर वापस लौटे परिवार वाले

 एटा में कार नहर में गिरने से पांच की मौत। कार सवार पानी में तड़पते रहे और परिजन ऊपर सड़क पर तलाश कर लौट आये। उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि कार नहर में गिर गई होगी। 
 | 
ETAH
एटा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी. हादसे में कार चालक समेत परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। रात 12 से 1 बजे के बीच कार नदी में गिरी। इसकी जानकारी लोगों को सुबह पांच बजे हुई। कार 4 घंटे तक नदी में पड़ी रही। आशंका जताई जा रही है कि नदी में गिरते ही कार के दरवाजे लॉक हो गए।READ ALSO:-UP : सेना की तैयारी के लिए दौड़ने निकले 5 युवको को कार ने कुचला, 3 की हुई मौत, थे युवक, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

ऐसे में अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। सुबह जब पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला तो पांचों के शव कार की सीट पर मिले। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। मृतकों में पति-पत्नी, उनके चाचा-चाची और एक दोस्त शामिल हैं।

 पुलिस ने कार को क्रेन से बाहर निकाला है।

एटा के गांव गंजडुंडवारा निवासी विनीता (28) के पति नीरज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तबीयत खराब होने पर नीरज ने अपने दोस्त शिवम से कार लाने को कहा। शिवम अपनी कार लेकर नीरज के घर पहुंच गया। रात करीब 12 बजे विनीता, उनके पति नीरज (30), चचिया ससुर तेजेंद्र (60) और चचिया सास संतोष (58) एटा मेडिकल कॉलेज के लिए निकले। कार शिवम (25) चला रहा था।

 पांचों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कुछ देर बाद सभी के फोन बंद हो गए।
कुछ देर बाद नीरज के भाई ने उसे फोन किया तो मोबाइल बंद था। एक-एक कर सभी को फोन किया तो सभी के फोन बंद आ रहे थे। सभी के फोन बंद होने पर भाई को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी गयी। गांव के लोग उनकी तलाश करने लगे। आसपास की सभी सड़कों पर तलाश करते रहे।

 UP: एटा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवारिक के 5 लोगों की मौत   - Republic Bharat

रात में अमांपुर थाने को सूचना दी गई। लेकिन कार का कहीं पता नहीं चल सका. सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों ने मुहारा घाट के पास काली नदी में कार गिरी देखी।  पास जाकर देखा तो पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शव और कार को बाहर निकाला।

 


मृतक नीरज के रिश्तेदार सतीश ने बताया कि रात 11-12 बजे के बीच नीरज की पत्नी विनीता को दिखने के लिए अस्पताल के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर नहर में जा गिरी। पूरी रात किसी का फोन नहीं लगा। क्योंकि सभी लोग नहर मैं डूब चुके थे।
  monika
क्रेन से निकली गई कार और सभी के शव
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। क्रेन की मदद से कार और शव को नहर से बाहर निकाला गया। कार की रफ्तार तेज रही होगी। वह स्थान जहां दुर्घटना हुई। वहां पर एक मोड़ है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।