मेरठ : हाईवे पर भीषण हादसा; खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार ईको कार, दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

कार में सवार तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से सीएचसी खरखौदा में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सभी लोग चंडीगढ़ के जा रहे थे।
 | 
MRT
मेरठ में मंगलवार सुबह 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां खरखौदा क्षेत्र में तेज रफ्तार इको कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। मृतकों में पीलीभीत के 2 सगे भाई भी शामिल हैं। मृतक कार चालक बरेली का रहने वाला था। यह हादसा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा के गांव धनौता के पास हुआ। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी दे दिया है। सभी घायलों का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।Read also:-विदेशी महिलाओं की गंदी हरकत! ऐसी जगह छिपा रखा था 32 किलो सोना कि देखकर कस्टम अधिकारी रह गए दंग....

 

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत जिले के मजदूर धान की रोपाई के लिए किराए की गाड़ी से चंडीगढ़ जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही वे मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर धनौता गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। जिसमें मजदूरों से भरी इको कार ने टक्कर मार दी।

 

हादसे में इनकी हुई मौत
कार सवार अनिल पुत्र मूलचंद व सुनील पुत्र मूलचंद दोनों सगे भाई निवासी पीलीभीत लाख्खास सहित चालक जुनैद पुत्र जमील निवासी नवाबगंज बरेली की मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

 KINATIC

हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में प्रेमपाल पुत्र दयाराम, सूरजपाल पुत्र दयाराम, प्रदीप पुत्र दयाराम, श्यामू मिश्रा पुत्र वेदप्रकाश निवासी लाख्खास गजरौला, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी देवरिया, अनिल पुत्र दिलीप निवासी सुहाड़ा गजरौला, हरिओम पुत्र मुन्नालाल निवासी देवरिया, सुहैल पुत्र बाबू निवासी नौगांव पीलीभीत घायल हो गए।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।