मेरठ: पिता ने ही की थी जिम ट्रेनर बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, इस पर पिता ने इस बात पर खोया आपा
घरेलू विवाद के चलते बेटे की चाकू मारकर हत्या करने वाले पिता को गंगानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारे के नाम पर खून से सने कपड़े भी बरामद किये हैं। 2 मई को गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुर निवासी शीतल उर्फ साक्षी ने अपने ससुर हवा सिंह के खिलाफ पति दीपक की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
Updated: May 16, 2024, 13:15 IST
|
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशा पुरम में करीब 8 दिन पहले हुई जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में गंगानगर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक जिम ट्रेनर की हत्या उसके रिटायर फौजी पिता ने पेट में चाकू मारकर की है। आरोपी पिता ने गुनाह कबूल कर लिया है। READ ALSO:- धार्मिक नगरी में थार कार की छत्त पर बैठ कर पी रहे थे शराब, और कर रहे थे हंगामा, फिर पुलिस ने उतारा नशा
घरेलू विवाद के चलते बेटे की चाकू मारकर हत्या करने वाले पिता को गंगानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के नाम पर खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुर निवासी शीतल उर्फ साक्षी ने दो मई को अपने ससुर हवा सिंह के खिलाफ पति दीपक की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मामला दर्ज होने के बाद से हवा सिंह फरार था। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हवा सिंह ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू उसने सेना में नौकरी के दौरान 1999 में देहरादून से खरीदा था। कुछ समय पहले मकान के नामकरण को लेकर उसका दीपक से झगड़ा हो गया था।
उस वक्त बेटे ने कालर पकड़ लिया था। इसके अलावा वह आए दिन अपनी मां से झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी दीपक अपनी मां के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। इससे नाराज होकर उसने दीपक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मंगलवार को लोहियानगर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना समेत रजिस्टरों की जांच की। इसके अलावा पुलिसकर्मियों से हथियारों के रखरखाव और संचालन के बारे में पूछताछ की गई। एसपी सिटी ने चोरी और दुर्घटना में पकड़े गए थाना पुलिस के वाहनों के बारे में पूछा। उन्होंने थाना प्रभारी को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निपटाने और क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर तुरंत निस्तारण करें।