मेरठ : काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा गिरफ्तार, कार पर लगा था पुलिस का स्टिकर, फर्जी आई कार्ड और पिस्टल बरामद,

काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान मेरठ से गाजियाबाद जा रही स्विफ्ट कार को रोका गया। कार से एक युवक उतरा और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा। कथित दरोगा के व्यवहार से पुलिसकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने कार की जांच की। कार में जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और फर्जी पुलिस आईडी कार्ड मिले।
 | 
MRT-P
मेरठ के परतापुर थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 1:00 बजे काशी टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने दिल्ली की ओर जा रही पुलिस का स्टिकर लगी एक कार को रोका तो कार चालक ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया।READ ALSO:-Kanwar Yatra : उत्तर प्रदेश के इन हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव; 25 जुलाई रात से इन मार्ग पर वन-वे व्यवस्था होगी लागू

 

कार में एक सब इंस्पेक्टर की टोपी और फर्जी आईडी कार्ड भी मौजूद था। शक होने पर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को कार से उतारकर उसकी तलाशी ली। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी हैरान रह गए, क्योंकि कार के अंदर एक अवैध पिस्टल और कारतूस मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 


इसके बाद जब फर्जी इंस्पेक्टर से पूछताछ की गई तो वह चुप हो गया। पता चला कि वह नोएडा के दादरी का रहने वाला है। वह कार में पुलिस की वर्दी, टोपी और फर्जी आईडी कार्ड लेकर क्यों चल रहा था, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। पुलिस को दिल्ली का युवक बताया जा रहा है। कार के आगे और पीछे पुलिस के स्टीकर भी लगे हुए हैं।

 

खुद को फर्जी इंस्पेक्टर बताने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है। वह दरोगा की कैप, आईकार्ड, पिस्टल और कारतूस लेकर कहां जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई कार और उसके किन लोगों से संबंध हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।-आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी लोकेश

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।