Kanwar Yatra : उत्तर प्रदेश के इन हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव; 25 जुलाई रात से इन मार्ग पर वन-वे व्यवस्था होगी लागू

कांवड़ यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 21 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून हाईवे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के लिए सात मुख्य रूट तैयार किए गए हैं। 
 | 
KANWAR YATRA
कांवड़ यात्रा के दौरान 21 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली-एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून हाईवे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। गाजियाबाद से ऐसे वाहन इन मार्गों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था पांच अगस्त की रात तक जारी रहेगी। 25 जुलाई से इन मार्गों पर वन-वे व्यवस्था सख्ती से लागू कर दी जाएगी।Read also:-'अगर धरती पर ऐसा होता है तो हम सब खत्म हो जाएंगे', ISRO चीफ ने किस खतरे पर दी चेतावनी?

 

इस के बाद 27 जुलाई से हल्के वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा। छह जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ आएंगे और पुलिस लाइन में चारों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने पुलिस लाइन में यूपी, उत्तराखंड के 12 जिलों के एएसपी के साथ बैठक की। इसमें कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर चर्चा हुई। एडीजी ने बताया कि कांवड़ मार्ग के सभी 12 जिलों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें हर घंटे हरिद्वार से निकलने वाले शिवभक्तों की जानकारी साझा की जाएगी।

 


उन्होंने बताया कि कांवड़ मार्ग, दिल्ली एक्सप्रेस-वे, एनएच-58 और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 29 जुलाई की रात 12 बजे से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। 6 जुलाई को मुख्य सचिव और डीजीपी मेरठ में बैठक करेंगे। इसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, आगरा और बरेली जोन के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

 

कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस दौरान आईजी नचिकेता झा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत 12 जिलों के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 KINATIC

यह रहेगी व्यवस्था कांवड़ यात्रा के दौरान 
  • 22 जुलाई की रात से 5 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेस-वे, एनएच-58 से मुजफ्फरनगर, गंगा बैराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
  • 25 जुलाई की रात से इन मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
  • 27 जुलाई से एनएच-58, दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। हरिद्वार-मुजफ्फरनगर से आने वाले।
  • 29 जुलाई की रात से 4 अगस्त तक दिल्ली एक्सप्रेस-वे, एनएच-58, कांवड़ पटरी मार्ग, दिल्ली रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

 

कांवड़ यात्रा के मुख्य सात मार्ग
  1. मुजफ्फरनगर की नावला नहर से पुरा महादेव (नहर मार्ग) तक।
  2. मुजफ्फरनगर के खतौली से गाजियाबाद सीमा तक (चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ मार्ग)।
  3. दौराला के दादरी से गाजियाबाद के मोहिउद्दीनपुर (एनएच-58) तक।
  4. बहसूमा से किठौर तक।
  5. मोदीपुरम से बेगमपुल और फिर दिल्ली रोड।
  6. जीरो माइल तिराहा से हापुड़ रोड खरखौदा थाना क्षेत्र तक।
  7. बेगमपुल से किठौर बॉर्डर (गढ़ रोड) तक

 whatsapp gif

हरिद्वार के एसपी ग्रामीण स्वर्ण किशोर सिंह, देहरादून के सीओ अनुज आर्य, गाजियाबाद के एएसपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार, हापुड़ के एएसपी राजकुमार, बागपत के एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, बुलंदशहर के एएसपी राकेश मिश्रा, सहारनपुर के एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, मुजफ्फरनगर के एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, संभल के एसपी श्रीशचंद, शामली के एएसपी संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह के अलावा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर सिंह, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, जिले के सभी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सीओ मौजूद रहे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।