मेरठ : दिल्ली रोड का होगा सौंदर्यीकरण, जिमखाना ग्राउंड के पास नाले का होगा पुनर्निर्माण, अफसरों ने की बैठक
सड़क की ओर राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर अतिक्रमण हटाकर वाहनों के लिए पार्किंग बनाने, शिव चौक छीपी टैंक चौराहे पर मूत्रालय बनाने, नालियों व शौचालयों की सफाई, मॉडल पार्क बनाने, मेडिकल थाने को स्थानांतरित करने आदि मांगों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने नगर निगम को ट्रांसपोर्टरों व सड़क व बजरी विक्रेताओं के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने को कहा।
Updated: Aug 6, 2024, 12:24 IST
|
सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीना की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक में समस्याओं के समाधान पर मंथन किया गया। मुख्य रूप से दिल्ली रोड के सुंदरीकरण के साथ ही खैरनगर मार्ग का निर्माण और सेंट्रल मार्केट में सुमित नर्सिंग होम के सामने से गुरुद्वारा तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्णय लिए गए। READ ALSO:-Bijnor : सऊदी अरब में युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, एक माह बाद किरतपुर पहुंचा शव तो बिलख पड़ा परिवार
जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने गगोल रोड पर स्थित औद्योगिक इकाइयों की समस्या और टूटी सड़कों के साथ ही नालों की सफाई व निर्माण के संबंध में नगर निगम को निर्देश दिए। इसी तरह मेसर्स सिंप्लेक्स इंजीनियर्स के मामले में नगर निगम अधिकारी ने बताया कि नाले की सफाई करा दी गई है।
जिस पर डीएम ने नाले की सफाई मैनुअल तरीके से भी कराने के निर्देश दिए। दिल्ली रोड के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण को आरआरटीएस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि ने ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण और बजरी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर अतिक्रमण की समस्या उठाई। डीएम ने नगर निगम को ट्रांसपोर्टरों और सड़क व बजरी विक्रेताओं के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने को कहा।
आईआईए बिल्डिंग के सामने खड़े ट्रकों की समस्या पर प्रभारी यातायात निरीक्षक को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को छतरी वाले पीर पर 20 मीटर सड़क की मरम्मत करने और बारिश के कारण सड़क पर हुए गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश दिए।
व्यापार बंधु की बैठक में जिमखाना ग्राउंड के पास नाले का पुनर्निर्माण व सफाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गढ़ रोड हापुड़ अड्डा से नौचंदी चौक तक सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाने और खैर नगर दवा बाजार की सड़क का निर्माण कराने की मांग पर संबंधित को निर्देश दिए।
शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में सुमित नर्सिंग होम के सामने से गुरुद्वारा तक सड़क चौड़ीकरण की मांग पर बताया गया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फ्लैटेड कांप्लेक्स और ज्वैलरी पार्क के लिए व्यवसाय के बारे में बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से ऑनलाइन सर्वे फॉर्म जारी किया गया है। जिसमें अब तक 125 लोगों ने आवेदन किया है। डीएम ने ज्वैलरी पार्क के निर्माण की आगे की प्रक्रिया के संबंध में प्राधिकरण को निर्देश दिए।