Bijnor : सऊदी अरब में युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, एक माह बाद किरतपुर पहुंचा शव तो बिलख पड़ा परिवार
Aug 5, 2024, 20:17 IST
|
किरतपुर। सऊदी अरब से एक माह बाद मोहम्मद तालिब का शव उसके गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तालिब को बेहद गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुरी निवासी मोहम्मद सगीर का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तालिब चार माह पूर्व काम के लिए सऊदी अरब गया था।
परिजनों के अनुसार करीब एक माह पूर्व उन्हें सऊदी अरब के रियाद शहर से सूचना मिली कि तालिब की मौत हो गई है। उन्होंने रियाद शहर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों से इसकी पुष्टि की तो बात सत्य पाई गई। तालिब की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता सगीर अहमद ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे की उसके शेख (मालिक) ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी है।
@khabreelal_news सऊदी अरब में युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, एक माह बाद किरतपुर पहुंचा शव तो बिलख पड़ा परिवार pic.twitter.com/XIWyDDfmxh
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 5, 2024
उन्होंने भारत सरकार से तालिब का शव भारत भेजने की मांग की थी। सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे तालिब का शव गांव शंकरपुरी पहुंचा तो वहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों की चीत्कार सुनकर कलेजा फटा जा रहा था। तालिब को पूरी तरह गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
ग्राम प्रधान तौफीक ने बताया कि तालिब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामान्य बताई गई है, जबकि उसके पिता ने कहा कि शेख ने उसके बेटे की बेरहमी से हत्या की है। विधायक मनोज पारस के भाई धर्मेंद्र पारस, शेख जाहिद, नायब तहसीलदार श्याम सुंदर, किसान नेता आदिल जैदी, इकरार नेता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।