मेरठ: पहले चचेरे भाई के साथ पी शराब, फिर कर दी गोली मार कर हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार

मेरठ के बाफर गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। उधर, घटना के बाद से आरोपी और उसके परिजन फरार हो गये हैं। 
 | 
MRT
मेरठ के जानीखुर्द के बाफर गांव में मंगलवार शाम एक युवक की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार घर से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।READ ALSO:-UP की योगी सरकार की इन 8 योजनाओं का दिख रहा असर, उत्तर प्रदेश इस तरह बन रहा है उत्तम प्रदेश...

 

सीओ सरधना के मुताबिक बाफर निवासी जयचंद्र का बेटा विनीत उर्फ रानू (36) गांव में बलबीर सिंह के खेत की रखवाली करता था। परिजनों के मुताबिक विनीत सुबह से ही खेत पर गया था। शाम को उसके चाचा ओमपाल का बेटा मोहित उर्फ महकी विनीत से मिलने खेत पर गया। वहां दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद मोहित विनीत को अपनी बाइक पर बैठाकर घर ले गया। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। 

 SANJAY

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण आ गये
आरोप है कि मोहित ने कमरे में रखी पिस्तौल निकाली और विनीत की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उस समय विनीत का शव बरामदे में फर्श पर पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर जानी पुलिस वहां पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, बाफर गांव निवासी मोहित पुत्र ओमपाल ने अपने चचेरे भाई 30 वर्षीय विनीत की हत्या कर दी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विनीत फार्महाउस में चौकीदारी का काम करता था। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।