मेरठ : चड्ढा ग्रुप के कैशियर से 5 लाख की लूट, हेलमेट और गमछे से चेहरा ढंककर आए बदमाश, CCTV खंगालती रही पुलिस
मेरठ में शराब कारोबारी और चड्ढा ग्रुप के कैशियर अंकुर सोम को बुधवार को गनपॉइंट पर लूट लिया गया। कलेक्शन एजेंट दुकान से पैसे बैग में लेकर बैंक जा रहा था। तभी बाइक पर सवार 3 बदमाश आए। बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।
Oct 17, 2024, 15:26 IST
|

बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने पूरे देश में शराब के सबसे बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले पोंटी चड्ढा ग्रुप के कैशियर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैशियर से 5 लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। READ ALSO:- मेरठ: युवक का अपहरण, कार में सवार होकर आए अपराधी घर से उठा ले गए, पैसों के लेन-देन का मामला
दरअसल, शराब ठेके के कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा पाल इलाके से शराब की दुकानों से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम को रोक लिया और तमंचे के बल पर कलेक्शन एजेंट अंकुर से 5 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद हथियारबंद लुटेरे वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।
वहीं, पीड़ित कैशियर ने शराब कंपनी के अधिकारी अनिल शर्मा को घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की वारदात की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल घटना की जांच में जुट गया।
इस मामले पर आला अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को लगाया गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
