मेरठ : बीटेक की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ऑनर किलिंग और सुसाइड की आशंका.....
उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। जब युवती अपने घर में फंदे से लटकी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने ही बेटी की हत्या की है। फिलहाल मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Oct 21, 2024, 19:27 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। जब युवती अपने घर में फंदे से लटकी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने ही बेटी की हत्या की है। READ ALSO:-मेरठ: कांस्टेबल के घर से चोरी हुए 27 लाख रुपये बरामद, दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, प्लास्टिक के डिब्बों में छिपाए थे पैसे
फिलहाल मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल इसे आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और जांच की।
@khabreelal_news
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) October 21, 2024
UP के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। फिलहाल इसे आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और जांच की। pic.twitter.com/8FxVISd8MA
इंचौली के नंगला शेखू गांव की खुशी (18) संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में मृत मिली। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। छात्रा बीटेक द्वितीय वर्ष में थी। सूचना मिली तो पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि खुशी अपने कमरे में थी। अचानक उसके कमरे की खिड़की से अंदर देखा गया तो घटना का पता चला। खुशी के पिता मोहन सैनी एक निजी कंपनी में काम करते हैं। खुशी का एक छोटा भाई है।
एसपी ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर यह आत्महत्या है तो छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें स्पष्ट होंगी। जांच जारी है
उधर, छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि खुशी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस कारण जानने का प्रयास कर रही है। जांच जारी है।