मेरठ: कांस्टेबल के घर से चोरी हुए 27 लाख रुपये बरामद, दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, प्लास्टिक के डिब्बों में छिपाए थे पैसे

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कांस्टेबल के घर पर छापा मारा। पुलिस को 27 लाख रुपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए। यह रकम चोरी की बताई जा रही है। मामला जानीखुर्द इलाके का है। दिल्ली के कीर्ति नगर थाने की पुलिस रविवार को कांस्टेबल बीर सिंह के घर पहुंची।
 | 
DELHI POLICE
रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने मेरठ के जानी खुर्द स्थित एक घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को दिल्ली के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए करीब 27 लाख रुपये बरामद हुए।READ ALSO:-मेरठ : फ्लैट में लगी भीषण आग...कारोबारी की पत्नी और बेटा फंसे, युवक ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाई महिला और बच्चे की जान
सुबह होते ही दिल्ली के कीर्ति नगर थाने के एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में जानी पुलिस ने जानी खुर्द स्थित एक घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कीर्ति नगर इलाके का एक युवक भी पुलिस के साथ था। वीरसिंह शामली में यातायात पुलिस का सिपाही है। दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर की है। ये आरोपी वीरसिंह का रिश्तेदार बताया गया है।

 

प्लास्टिक के डिब्बों में रखे थे 27 लाख
पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को प्लास्टिक के डिब्बों में रखे करीब 27 लाख रुपये बरामद हुए। बरामद रुपये दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने घर से कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं।

 

जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। चोरी की गई नकदी व अन्य सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने छापेमारी की। जिस घर पर पुलिस ने छापेमारी की वह शामली जिले में तैनात पुलिस कांस्टेबल वीर सिंह का है। छापेमारी के समय वह अपने घर पर मौजूद नहीं था।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।