मेरठ : कारोबारी के घर से ब्वॉयफ्रेंड ने चुराए 50 लाख, घूमने गया था परिवार, बनवाई डुप्लीकेट चाबी और मामा के साथ मिलकर कर दिया हाथ साफ

 मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी के घर से 50 लाख की चोरी का मामला रविवार को पुलिस ने सुलझा लिया। चोरी स्पोर्ट्स कारोबारी की बेटी के प्रेमी हर्ष ने अपने मामा और चाचा के साथ मिलकर की थी।
 | 
MRT
मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी के घर से 50 लाख की चोरी का मामला रविवार को पुलिस ने सुलझा लिया। चोरी की वारदात स्पोर्ट्स कारोबारी की बेटी के बॉयफ्रेंड हर्ष ने अपने मामा और फूफा के साथ मिलकर की थी। READ ALSO:-UP : गाजीपुर बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां, यूट्यूबर गंगा किन्नर की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

 

हर्ष को कारोबारी की बेटी ने मसूरी जाने की बात बताई थी। जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपये और चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। 

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कारोबारी का परिवार 25 दिसंबर को मसूरी गया था, हर घर से 8 लाख रुपये और 50 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोग नजर आए। 

 


वारदात को अंजाम देने वाला युवक हर्ष कारोबारी की बेटी का बॉयफ्रेंड था। हर्ष का स्पोर्ट्स कारोबारी के घर आना-जाना था। उसने घर की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। स्पोर्ट्स कारोबारी की बेटी ने बताया था कि पूरा परिवार मसूरी घूमने जा रहा है। 

 

जिसके बाद हर्ष अपने मामा सुधीर और चाचा मनोज के साथ घर पहुंचा। उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोला और घर में रखे 8 लाख रुपये और 50 लाख के जेवर चोरी कर लिए। जेवर लेकर दादी के पास रख दिए। आरोपी हर्ष और उसके मामा सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार मामा मनोज की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

 SONU

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हर्ष को चाबियां रखे जाने की जानकारी थी। जिसके बाद उसने गुच्छे से चाबी निकालकर डुप्लीकेट चाबी बनवाई। जब उसे पता चला कि पूरा परिवार मसूरी जा रहा है तो उसने चोरी को अंजाम देने की पूरी योजना बना ली।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।