मेरठ : प्रेमी ने ले ली 3 बच्चों की मां की जान, हत्या कर सड़क पर फेंका शव

 मेरठ के लोहियानगर के काजीपुर गांव की माया (48) की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने की थी। दोनों नशे की हालत में थे और उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। 
 | 
mrt
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को सड़क पर मिले माया नाम की महिला के शव के मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। पुलिस ने घटना में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी दीपक पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि माया से उसकी दोस्ती थी। 8 दिसंबर को माया उससे मिलने आई। दोनों ने शराब भी पी थी। दीपक माया को छोड़ने कार से जा रहा था, तभी रास्ते में किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। दीपक माया की पिटाई कर उसे चलती कार से सड़क पर नीचे फेंक दिया। जिससे माया की मौत हो गई।  मृतक महिला माया पत्नी विजय के 3 बच्चे भी हैं।Read  Also:-मेरठ: हाउस टैक्स इस तारीख से पहले जमा करें, नहीं तो नए साल में सील हो जाएगा मकान! नगर निगम ने 20 हजार परिवारों को भेजा नोटिस

 

8 दिसंबर को मेरठ के हापुड रोड पर फफूंदा इलाके में सड़क पर एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने पहुंचकर जांच की। महिला ने सोने के आभूषण पहने हुए थे और माथे पर सिन्दूर लगाया हुआ था। महिला की गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान थे, पुलिस को आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है।

 

पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई लेकिन ये काम मुश्किल था क्योंकि शव के पास से कोई कागज नहीं मिला। महिला ने भूरे रंग का सूट और सलवार पहन रखा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिले के सभी थानों समेत अन्य जिलों से जानकारी मांगी गई है। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और शव की पहचान हो गयी।

 

पुलिस के मुताबिक शव लोहियानगर के काजीपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के विजय की पत्नी माया का था। घर वालों को माया की हत्या की खबर मिलते ही पति व बच्चों में कोहराम मच गया। पति और बच्चे रोते रहे और पूछते रहे कि वह कौन दुश्मन था जिसने माया की जान ले ली।

 

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सात दिसंबर की शाम माया ने फोन पर कहा था कि वह कंकरखेड़ा स्थित अपने मायके में रहेगी। शाम को आखिरी बातचीत के बाद माया का मोबाइल बंद हो गया। 

 

माया के मोबाइल कॉल ने पुलिस की जांच आसान कर दी। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो कातिल तक पहुंच गई। सर्विलांस से पता चला कि माया की कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर निवासी दीपक पुत्र रामकिशन से कई बार बात हुई थी। दीपक फल बेचता है। पुलिस ने कंकरखेड़ा से दीपक को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उस ने बताया कि माया और वह काफी समय से प्रेम संबंध में थे। आठ दिसंबर को वह और माया साथ थे। दोनों ने मेरठ में कुटी चौराहे के पास शराब पी और फिर शहर के रोहटा रोड स्थित एक होटल में पहुंचे। यहां भी दोनों ने शराब पी लेकिन इसी बीच उनके बीच किसी बात लेकर कहासुनी हो गई।

 whatsapp gif

कहा-सुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दीपक ने माया को इतना मारा की वह बेहोश हो गई और मर गई। इसके बाद वह उसे कार में लेकर हापुड रोड पहुंचा और महिला के शव को फफूंडा कट के पास फेंककर चला गया बाद उसने मोबाइल भी फेंक दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हत्यारोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने माया की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।