मेरठ: चाइनीज मांझे से कटी दो वर्षीय मासूम बच्ची की गर्दन, अस्पताल में डॉक्टरों को लगाने पड़े 35 टांके, हालत गंभीर
मेरठ में चाइनीज मांझे में उलझकर सुहैल की मौत को अभी कुछ घंटे ही हुए हैं। पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उसके बाद भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल जारी है। इसी के चलते मंगलवार को फिर एक मासूम बच्ची की जान जोखिम में पड़ गई। अस्पताल में भर्ती मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
Jan 8, 2025, 15:00 IST
|
मेरठ में चाइनीज मांझे की वजह से सुहैल की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है। पतंग बाजार में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन लोग मौत का मांझा खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार को फिर एक मासूम बच्ची की जान जोखिम में पड़ गई। अस्पताल में भर्ती मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। READ ALSO:-मेरठ : 10 दिन से लापता बच्चे की लाश कुएं में मिली, दोपहर में परिजन पहुंचे थे SSP ऑफिस, तांत्रिक क्रिया के लिए बलि देने का आरोप
मामला मेरठ के लालकुर्ती इलाके का है। इलाके के रहने वाले अब्दुल वाहिद अपनी दो साल की मासूम बेटी इशरा को लेकर बाजार गए थे। रास्ते में पतंग में लगा मांझा बच्ची को लग गया। जिसके बाद मासूम इशरा खून से लथपथ हो गई। बच्ची को खून से लथपथ देख अब्दुल वाहिद के होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चीखने लगा।
अब्दुल वाहिद की चीख सुनकर आसपास के लोग और उसके परिजन मौके पर पहुंचे। घायल इशरा को तुरंत सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इशरा का ऑपरेशन किया। इशरा को 35 टांके लगाने पड़े और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या हुआ?
- मासूम बच्ची घा यल: मेरठ के लालकुर्ती इलाके में एक दो साल की बच्ची चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
- अस्पताल में भर्ती:बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसका ऑपरेशन किया गया।
- पुलिस की कार्रवाई: पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है और पतंग बाजारों में छापेमारी कर रही है।
- जागरूकता अभियान: पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें।
चाइनीज मांझे क्यों खतरनाक हैं?
- तेज और धारदार: चाइनीज मांझे बहुत तेज और धारदार होते हैं।
- दुर्घटनाओं का कारण: ये मांझे कई बार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देते हैं या जानलेवा साबित हो सकते हैं।
- पशुओं के लिए खतरा: ये मांझे पशुओं के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को रोकने के लिए खैरनगर बाजार और अन्य पतंग बाजारों में लगातार छापेमारी की जा रही है। चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। साथ ही एसपी ने अपील की है कि हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति ऐसे मांझे का इस्तेमाल न करे।