मेरठ : 10 दिन से लापता बच्चे की लाश कुएं में मिली, दोपहर में परिजन पहुंचे थे SSP ऑफिस, तांत्रिक क्रिया के लिए बलि देने का आरोप

मेरठ के मोदीपुरम से 10 दिन से लापता 9 साल के बच्चे का शव मंगलवार शाम उसके घर से 700 मीटर दूर कुएं में मिला। परिजन दोपहर में एसएसपी से मिलने गए थे। उन्होंने बच्चे की बरामदगी की मांग की थी। बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
 | 
MRRT
मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम में मंगलवार को एक 8 वर्षीय बालक का शव कुएं में मिला, जो 10 दिन पहले घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते बालक की हत्या की गई है। परिजनों के मुताबिक बालक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। READ ALSO:-UP : पटरी पार करते समय गिरी महिला के ऊपर से गुजरी ट्रेन, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वायरल वीडियो

 

मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं। 

 

मोदीपुरम फेज टू निवासी आकाश सक्सेना ने बताया कि उनका 8 वर्षीय पुत्र लकी कक्षा एक का छात्र था। 28 दिसंबर को लकी खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। हर जगह तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

 

लकी के न मिलने पर परिजनों ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन टांडा से भी मुलाकात की और अनहोनी की आशंका भी जताई। उसके बाद एसएसपी मेरठ ने थाना प्रभारी से बात कर घटना का जल्द अनावरण करने के आदेश दिए। 

 SONU

वहीं, पल्लवपुरम पुलिस ने मंगलवार को मृतक के घर से महज 500 मीटर दूर एक कुएं में लकी का शव बरामद किया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि किसी ने लकी की हत्या कर शव कुएं में फेंका है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते लकी की बलि दी गई है। 

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लकी का शव उसके घर के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।